Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में फ‍िर टूटेंगे लोगों के मकान, घरों पर लगेंगे लाल न‍िशान, कहीं आपका घर जद में तो नहीं?

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:11 PM (IST)

    वाराणसी में एक बार फ‍िर से ज‍िला प्रशासन की ओर से घरों पर लाल न‍िशान लगाकर तोड़ने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है क‍ि जल्‍द ही मार्ग चौड़ीकरण में लोगों के मकान आएंगे तो घरों पर लाल न‍िशान लगाने के बाद उनको तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    वाराणसी में एक बार फ‍िर से घरों को तोड़ने की तैयारी है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। भोजूबीर चौराहे से मीरापुर बसही तक वाहनों के दबाव को कम करने के लिए महावीर मंदिर चौराहा संग टकटकपुर गैस गोदाम होते हुए मीरापुर बसही तक करीब दो किलोमीटर सड़क चौड़ी (बाइपास सड़क) की जाएगी। नगर निगम की सड़क को चौड़ी करने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग सर्वे करने के साथ प्राथमिक प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जल्द ही सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकानों पर लाल निशान लगाने के साथ उनके मुआवजा और आने वाली लागत का डीपीआर तैयार किया जाएगा। वहीं, नगर निगम से सड़क चौड़ीकरण करने से पहले अनापत्ति प्रमाणपत्र लिया जाएगा जिससे बाद में कोई सवाल नहीं उठे। भोजूबीर चौराहे से सिंधाेरा रोड पर टीएफसी होने के चलते आए दिन वीआइपी कार्यक्रम होते रहते हैं। इस सड़क का चौड़ीकरण भी किया गया लेकिन जगह अभाव में पर्याप्त नहीं हो सकी।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में बाढ़ का खतरा बरकरार, लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन अलर्ट

    भोजूबीर चौराहे पर अतिक्रमण के चलते अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिला मुख्यालय या सर्किट हाउस से इस मार्ग पर जाने के लिए राहगीरों को तहसील सदर से यू टर्न होकर आना पड़ता है। भोजूबीर चौराहे के आसपास हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, महावीर मंदिर चौराहे से टकटकपुर जाने वाले मार्ग पर कई कालोनियां आदाब होन के साथ गांव के लोग रहते हैं। इस मार्ग पर अस्पताल भी हैं जिससे मरीजों को आने-जाने में परेशानी होती है। वित्त मंत्री की पहल पर बनी योजना : वित्त व संसदीय कार्य मंत्री व बनारस के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना से क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी।

    यह भी पढ़ें सोनभद्र ड्यूटी पर PAC कांस्टेबल ने की आत्महत्या, मानसिक स्वास्थ्य पर उठा सवाल

    लोगों ने बताया कि सड़क सकरी होने के साथ हमेशा जाम की स्थिति रहती है। सड़क पर गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती है। कई लोग गंभीर रूप से घायल तक हो चुके हैं। ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन को सड़क चौड़ीकरण कराने का निर्देश दिया है। उधर, पूर्व नगर आयुक्त ने 11 सितंबर-2016 सहायक अभियंता अमरेंद्र से सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनवाया था। पूर्व मंडलायुक्त ने भी नगर निगम और वाराणसी विकास प्राधिकरण को सड़क चौड़ीकरण करने की बात कही थी। वीडीए की महायोजना-2031 में इस सड़क की चौड़ाई 24 मीटर है।

    पुलिस लाइन तिराहे से महावीर मंदिर तक चौड़ीकरण प्रस्तावित

    पुलिस लाइन तिराहे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय, ईएसआइसी होते हुए महावीर मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण वाराणसी विकास प्राधिकरण से पहले से प्रस्तावित है। अर्दली बाजार की तरफ वाहनों का दबाव रहता है, ऐसे में पुलिस लाइन से मुख्य मार्ग बनाने की याेजना है।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में लगातार बरसात से राजगढ़-चुनार संपर्क मार्ग बंद होने से जीवन अस्त-व्यस्त

    इन कालोनियों को होगा फायदा

    सोनकर नगर, हंस नगर, प्रताप नगर, कैलाशपुरी कालोनी, अजय विहार, साईं धाम, राधापुरम, श्यामपुरी, गौतम विहार कालोनी, अनौला गांव, बसही क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

    ऐसे जाएगी सड़क

    महावीर मंदिर चौराहा, गैस गोदाम, गौतम विहार कालोनी, गांधी चबूतरा, मीरापुर बसहीं चौराहे पर सिंधोरा मार्ग पर मिलेगी।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में जिला बदर अपराधी गांव में रह रहा था छिपकर, पुल‍िस मुठभेड़ में हुआ घायल