मीरजापुर में जिला बदर अपराधी गांव में रह रहा था छिपकर, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
Mirzapur police Encounter मीरजापुर जिले में शुक्रवार की अल सुबह गांव में छिपकर रह रहे जिलाबदर अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपित पर कई गंभीर मामले दर्ज थे।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जिले में लंबे समय से तड़ीपार होने के बाद भी आरोपित युवक अपने ही गांव में छिपकर रह रहा था। इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपित मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। बदमाश के पास चोरी की छह मोबाइल फोन, 5500 रुपये, एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया है।
अहरौरा पुलिस और 20 हजार के इनामी बदमाश के बीच शुक्रवार की भोर अहरौरा थाना क्षेत्र के वनस्थली विद्यालय के पास जंगल में मुठभेड़ हो गई । पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया ।जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली जा लगी और वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार करके सीएससी अहरौरा में ले जाएगा । पकड़ा गया बदमाश चोरी की घटना में भी वांछित था।
यह भी पढ़ें : सोनभद्र ड्यूटी पर PAC कांस्टेबल ने की आत्महत्या, मानसिक स्वास्थ्य पर उठा सवाल
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया की अहरौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर ,अहरौरा थाने का हिस्ट्रीशीटर व चोरी की घटना में वांछित जावेद अहरौरा क्षेत्रांतर्गत वनस्थली विद्यालय के पास स्थित जंगल में छिपा है । जो 20 हजार रुपये का इनामी भी है। पुलिस ने पुरस्कार घोषित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जंगल में दबिश देकर घेराबंदी की तो बदमाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागा।
पुलिस टीमों ने जवाबी कार्यवाही की तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली जा लगी और वह घायल हो गया। पकड़ा गया बदमाश जावेद पुत्र इस्लाम निवासी दुर्गा जी पहाड़ी नई बस्ती थाना अहरौरा का रहने वाला है। उसके पास से चोरी की छह मोबाइल फोन, चोरी के 5500 रुपये, एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस बरामद हुआ है।
आरोप है कि आरोपित जावेद टोल टैक्स तथा ढाबो के आसपास रात में खड़े ट्रक के शीशे में लगी रबर को ब्लेड से काट कर शीशा को निकालकर ट्रक के केबिन में प्रवेश कर सो रहे ड्राइवर की जेब अथवा केबिन में रखे हुए मोबाइल, रुपये को चुरा लेता है । इसके गैंग में इसके अतिरिक्त पांच अन्य सदस्य हैं जिसमें से चार सदस्य की गिरफ्तारी सात अगस्त को हुई थी। उनके पास से भी मोबाइल फोन व रुपये बरामद हुए थे। आरोपित ने दो दर्जन से अधिक घटना करना बताया है । जावेद पूर्व में लूट तथा चोरी में भी जेल जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।