पीलीभीत में पुलिस को चकमा देकर कॉल गर्ल फरार
पीलीभीत में पुलिस से परसों रात बीसलपुर में चार युवकों के साथ रंगरेलियां मनाते दो काल गल्र्स को पकड़ा। कल इनको मेडिकल के लिए भेजा गया था। एक युवती पुलिस की कस्टडी में फरार हो गई।
पीलीभीत (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में पुलिस की सुस्ती का लाभ सिर्फ शातिर अपराधी ही नहीं बल्कि सेक्स रैकेट में पकड़ी गई कॉल गर्ल भी उठा रही हैं। पीलीभीत में परसों रात पुलिस ने एक सेक्स रैकेट में दो युवतियों के साथ चार लोगों को पकड़ा था। इनमें से एक युवती पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई है। अब पुलिस उसको खोजने में लगी है।
पीलीभीत में पुलिस से परसों रात बीसलपुर में चार युवकों के साथ रंगरेलियां मनाते दो कॉल गल्र्स को पकड़ा।
मुजफ्फरनगर में सेक्स रैकेट, दिवंगत दारोगा की पत्नी संचालिका
कल इनको मेडिकल के लिए भेजा गया था। एक युवती पुलिस की कस्टडी में फरार हो गई। परसों रात को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर नहर पुलिया के पास एक बाग में छापा मार कर चार युवकों व दो युवतियों को रंगरेलियां मनाते पकड़ा था।
इटावा में सेक्स रैकेट : चार महिला व दो पुरुष गिरफ्तार
इसके बाद सभी आरोपियों को पुलिस कोतवाली ले आई। कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी सुमन पांडेय के साथ होमगार्ड बालजीत को दोनों युवतियों का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेजा गया। दोनों युवतियों को लेकर महिला सिपाही व होमगार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। मेडिकल कराने के बाद फोटो खिंचवाने के लिए युवतियां चिकित्सालय के पास ही एक फोटोग्राफर की दुकान पर पहुंची।
बाराबंकी के मैरिज हॉल में सेक्स रैकेट, हिरासत में सात जोड़े
इसी दौरान एक युवती महिला सिपाही व होमगार्ड को चकमा देकर वहां से फरार हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली से पुलिस मौके पर आ गई। फरार युवती को पुलिस ने काफी देर तक तलाशा, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं लग पाया। पुलिस ने मामले में पकड़े गए चारों युवकों से कड़ी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि दोनो युवतियां पिछले कई महीनों से सेक्स रैकेट का धंधा चला रही थीं। धंधे में क्षेत्र के कई सफेदपोश लोगों के लिप्त होने की जानकारी युवकों ने पुलिस को दी।
आगरा में सेक्स रैकेट : वाट्सएप पर लड़कियों की बुकिंग, चार महिला सहित दस गिरफ्तार
पुलिस क्षेत्रधिकारी बीपी सिंह ने बताया महिला आरक्षी की ओर से फरार युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मामले में महिला आरक्षी व होमगार्ड के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति उच्चाधिकारियों से कर दी गई है। फरार युवती की सरगर्मी से तलाश भी की जा रही है। गलता है इस मामले में पुलिस अधिकारी आरोपी की तलाश की बात करते हुए पुलिस तंत्र की कमियों पर पर्दा डालने में जुटे हुए है।
आफाक के सेक्स रैकेट में फंसी छह युवतियां नेपाल की सीमा से मुक्त
लोगों का कहना है कि यह सेक्स रैकेट कई वर्ष से जिले में फल फूल रहा है। ऐसा नहीं की इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं है. बल्कि शिकायत न होने और जानकारी न होने की बात कहकर सम्बंधित थानाध्यक्ष अपने उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।