Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Top News: एक क्लिक पर पढ़ें मुरादाबाद व आसपास के जिलों की आज की बड़ी खबरें

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 05:39 PM (IST)

    Moradabad Top News Today पीड़ित युवक पुलिस चौकी पहुंचा और उसने जैसे ही दारोगा और सिपाही को रुपये दिए तभी एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने उन्हें रफ्तार कर लिया जिन्हें बहजोई कोतवाली लाया गया है।

    Hero Image
    Moradabad Top News Today: मुरादाबाद व आसपास के जिलों की आज की बड़ी खबरें।

    सम्‍भल में एंटी करप्‍शन टीम ने दारोगा व सिपाही को रिश्‍वत लेते पकड़ा, अभियोग में धारा में बढ़ाने के लिए मांगे थे रुपये: रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दोहरी में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद पंजीकृत अभियोग में धारा बढ़ाने को लेकर एक दारोगा ने 20 हजार मांगे थे, पीड़ित युवक पुलिस चौकी पहुंचा और उसने जैसे ही दारोगा और सिपाही को रुपये दिए तभी एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने उन्हें रफ्तार कर लिया, जिन्हें बहजोई कोतवाली लाया गया है। बता दें कि रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहरी में आठ अगस्त को अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल की गांव के ही बाबी के साथ विवाद हुआ था। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azam Khan के खिलाफ दो नए अभियोग पंजीकृत होने के विरोध में रामपुर में एक सप्ताह आंदोलन करेंगे सपाई: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां (Azam Khan) के खिलाफ वादकारियों को धमकाने के आरोप में दो नए अभियोग पंजीकृत करने के विरोध में सपाई एक सप्ताह आंदोलन करेंगे। इस संबंध में कार्यवाहक सपा जिलाध्यक्ष ने प्रशासन को अवगत करा दिया है। सपा नेता आजम खां के खिलाफ 2019 में बड़े पैमाने पर अभियोग पंजीकृत कराए गए थे। उनके खिलाफ 91 अभियोग विचाराधीन हैं। 17 अगस्त को दो और अभियोग पंजीकृत कराए गए। ये अभियोग उन दो वादकारियों ने पंजीकृत कराए हैं, जिन्होंने साल 2019 में अभियोग पंजीकृत कराए थे। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

    बेटी के लिए रिश्‍तों में जंग... माता-पिता लगा रहे बेटी को बंधक बनाने का आरोप, मौसी-मौसा बोले- हमें मिली अभिरक्षा: 14 साल की बेटी किसके साथ रहेगी यह उसकी इच्छा पर निर्भर है। परंतु तीन माह की उम्र से लालन-पालन करने वाले श्यामवीर सिंह व ममता देवी (किशोरी के मौसी-मौसा) का दावा है कि हाईकोर्ट ने फिलहाल बेटी को उनकी अभिरक्षा में रखने का आदेश दे दिया है। वहीं किशोरी के जैविक पिता यशवीर सिंह व मां शैली भी लगातार बेटी को हासिल करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। वह बेटी को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाने के साथ ही उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों में भी माता-पिता का नाम गलत दर्ज कराए जाने का आरोप लगा रहे हैं। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

    Amroha News: सिपाहियों से हाथापाई कर गांजा तस्‍कर को छुड़ाने के लिए मामले में चार आरोपितों पर अभियोग पंजीकृत: सिपाहियों से हाथापाई कर गांजा तस्कर को फरार कराने के मामले में फजीहत के बाद आदमपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मंगलवार के अंक में दैनिक जागरण ने ‘सिपाहियों से हाथापाई कर गांजा तस्कर को छुड़ाया’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे (Amroha SP Aditya Langhe) द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद आदमपुर पुलिस ने सिपाहियों के साथ हाथापाई व गांजा लेकर फरार होने के मामले में चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

    Moradabad News: महिला शिक्षक की मौत का डीजीपी ने लिया संज्ञान तो अफसरों पर हुई कार्रवाई, सीओ व अपराध निरीक्षक हटे: रक्षाबंधन पर सड़क दुर्घटना में घायल महिला के स्वजन की तहरीर पर मुकदमा लिखने के बजाय मनमाने तरीके से समझाैता कराने वाले पुलिस कर्मियों पर एडीजी जोन ने कार्रवाई की है। सीओ सिविल लाइंस को एसएसपी कार्यालय से संबद्ध करने के साथ ही ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी का स्थानांतरण बिजनौर किया गया है। इसके साथ अन्य प्रकरण में भी कार्रवाई की गई है। रक्षाबंधन पर अमरोहा से प्रधानाचार्य की बाइक पर बैठकर शिक्षक जयश्री यादव मुरादाबाद आ रही थीं। दिल्ली रोड पर बाइक को कार ने टक्कर मार दी थी। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...