Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्‍भल में एंटी करप्‍शन टीम ने दारोगा व सिपाही को रिश्‍वत लेते पकड़ा, अभियोग में धारा में बढ़ाने के लिए मांगे थे रुपये

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 02:44 PM (IST)

    Arrested for taking bribe रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहरी में आठ अगस्त को अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल की गांव के ही बाबी के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान अनिल कुमार के सिर में गंभीर चोट आई थी। करीब एक सप्ताह तक वह अस्पताल में भर्ती रहा।

    Hero Image
    Arrested for taking bribe: एसीबी की टीम द्वारा पकड़े गए रिश्‍वत खोर दारोगा व सिपाही। जागरण

    सम्‍भल, जागरण संवाददाता। Arrested for taking bribe:  रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दोहरी में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद पंजीकृत अभियोग में धारा बढ़ाने को लेकर एक दारोगा ने 20 हजार मांगे थे, पीड़ित युवक पुलिस चौकी पहुंचा और उसने जैसे ही दारोगा और सिपाही को रुपये दिए तभी एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने उन्हें रफ्तार कर लिया, जिन्हें बहजोई कोतवाली लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता अनिल। जागरण

    बता दें कि रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहरी में आठ अगस्त को अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल की गांव के ही बाबी के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान अनिल कुमार के सिर में गंभीर चोट आई थी। करीब एक सप्ताह तक वह अस्पताल में भर्ती रहा। डीएसएम शुगर मिल चौकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

    एंटी करप्‍शन टीम की गिरफ्त में आरोपित। जागरण

    अनिल कुमार ने जैसे ही अपनी चोट के आधार पर उसमें सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज या तरमीम कराने की मांग की तो उससे 20 हजार की मांग की गई। जिसके बाद पीड़ित युवक ने मुरादाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau Moradabad)  में शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे रणनीति के हिसाब से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम दो सरकारी गवाहों के साथ रजपुरा पुलिस चौकी के निकट पहुंची और पीड़ित युवक ने चौकी में जाकर 20 हजार दे दिए।

    इसी दौरान दारोगा दीपक कश्यप ने यह रुपये सिपाही आनंद कुमार को दे दिए। तभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें तत्काल बहजोई कोतवाली लाया गया है, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।