Amroha News: सिपाहियों से हाथापाई कर गांजा तस्कर को छुड़ाने के लिए मामले में चार आरोपितों पर अभियोग पंजीकृत
Police team assault case सूचना मिलने पर सिपाही प्रदीप कुमार बाबी मलिक व होमगार्ड महिपाल सिंह दो बाइक पर सवार होकर जीवपर पहुंच गए तथा आरोपित छोटे निवासी दढियाल को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने करीब 70 ग्राम गांजा भी बरामद किया था।

अमरोहा, जागरण संवाददाता। Police team assault case: सिपाहियों से हाथापाई कर गांजा तस्कर को फरार कराने के मामले में फजीहत के बाद आदमपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मंगलवार के अंक में दैनिक जागरण ने ‘सिपाहियों से हाथापाई कर गांजा तस्कर को छुड़ाया’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे (Amroha SP Aditya Langhe) द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद आदमपुर पुलिस ने सिपाहियों के साथ हाथापाई व गांजा लेकर फरार होने के मामले में चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। बता दें कि सोमवार दोपहर थाना आदमपुर की दढ़ियाल चौकी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बाइक पर सवार एक व्यक्ति जीवपुर के जंगल से गांजा लेकर जा रहा है।
सूचना मिलने पर सिपाही प्रदीप कुमार, बाबी मलिक व होमगार्ड महिपाल सिंह दो बाइक पर सवार होकर जीवपर पहुंच गए तथा आरोपित छोटे निवासी दढियाल को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने करीब 70 ग्राम गांजा भी बरामद किया था। लेकिन इसी बीच आरोपित ने गांव के लोगों को फोन पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण एकत्र होकर रास्ते में पहुंच गए तथा पुलिस को घेर लिया था।
धक्का-मुक्की व हाथापाई करते हुए एक सिपाही की बाइक छीन ली थी। आरोपित छोटे को जबरन छुड़ा कर ले गए थे। हालांकि बाद में सापाहियों के अनुरोध पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी की बाइक लौटा दी थी। जबकि दढ़ियाल पुलिस ने आरोपित की बाइक कब्जे में ले ली थी। सोमवार देर रात तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी।
रात लगभग 11 बजे मामला एसपी के संज्ञान में आया था। उसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है। थानाअध्यक्ष आदमपुर राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में गांजा तस्करी के आरोपित छोटे, उसके भाई दुष्यंत व मुन्नू तथा मुन्नू के बेटे आकाश के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।