Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर गांजा तस्‍कर को छुड़ा ले गए ग्रामीण, बाइक भी छीनी

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 09:38 AM (IST)

    Attack on Police team in Amroha मामला आदमपुर थाना क्षेत्र का है। दढ़ियाल चौकी पुलिस को रविवार दोपहर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जीवपुर के जंगल में गांजा लेकर जा रहा है। सूचना मिलने पर दो कांस्टेबल एक होमगार्ड को लेकर दो बाइकों से जीवपुर पहुंच गए।

    Hero Image
    Attack on Police team in Amroha: पुलिस टीम ने जंगल में गांजा तस्‍कर को पकड़ा था। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    अमरोहा, जागरण संवाददाता। Attack on Police team in Amroha: गांजा तस्कर को पकड़कर पुलिस चौकी ले जा रही पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया। आरोपित को छुड़ाने के साथ ही पुलिस से हाथापाई करते हुए उनकी बाइक छीन ली। हालांकि बाद में पुलिस की बाइक लौटा दी है। इस दौरान काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला आदमपुर थाना क्षेत्र का है। दढ़ियाल चौकी पुलिस को रविवार दोपहर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जीवपुर के जंगल में गांजा लेकर जा रहा है। सूचना मिलने पर दो कांस्टेबल एक होमगार्ड को लेकर दो बाइकों से जीवपुर पहुंच गए। मुखबिर ने बताया कि आरोपित चचैरा गांव की तरफ निकल गया है। पुलिस ने पीछा करके उसे रास्ते में पकड़ लिया।

    उसके कब्जे से करीब 70 ग्राम गांजा बरामद कर उसकी प्लेटिना बाइक एक सिपाही ने ले ली तथा उसे पीछे बैठाकर चौकी ले जा रहे थे। इसी बीच आरोपित ने अपने गांव को फोन कर दिया। दढ़ियाल पहुंचने पर पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया तथा धक्का मुक्की करते हुए आरोपित को भगाने के साथ ही पुलिस की बाइक छीन ली तथा दूसरी बाइक की चाबी निकाल ली।

    पुलिस के अनुरोध करने पर ग्रामीणों ने बाइक लौटा दी। उधर आरोपित की बाइक को पुलिस चौकी ले गई। देर रात तक थाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश शर्मा ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है।

    पुलिस अधीक्षक आदित्‍य लांग्‍हे ने कहा कि यह मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो सारे मामले की जांच कराई जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।