Azam Khan के खिलाफ दो नए अभियोग पंजीकृत होने के विरोध में रामपुर में एक सप्ताह आंदोलन करेंगे सपाई
Samajwadi Partys Protest in support of Azam Khan ये दोनों अभियोग पंजीकृत होते ही आजम खां के बेटे स्वार-टांडा से विधायक अब्दुल्ला आजम और चमरौआ विधायक नसीर अहमद खां ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर फर्जी अभियोग निरस्त करने की मांग की थी।

रामपुर, जागरण संवाददाता। Samajwadi Party's Protest in support of Azam Khan: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां (Azam Khan) के खिलाफ वादकारियों को धमकाने के आरोप में दो नए अभियोग पंजीकृत करने के विरोध में सपाई एक सप्ताह आंदोलन करेंगे। इस संबंध में कार्यवाहक सपा जिलाध्यक्ष ने प्रशासन को अवगत करा दिया है।
सपा नेता आजम खां के खिलाफ 2019 में बड़े पैमाने पर अभियोग पंजीकृत कराए गए थे। उनके खिलाफ 91 अभियोग विचाराधीन हैं। 17 अगस्त को दो और अभियोग पंजीकृत कराए गए। ये अभियोग उन दो वादकारियों ने पंजीकृत कराए हैं, जिन्होंने साल 2019 में अभियोग पंजीकृत कराए थे।
नन्हे और अबरार की ओर से पंजीकृत कराए गए अभियोग में कहा गया है कि उन्हें आजम खां के खिलाफ गवाही देने न देने के लिए धमकाया जा रहा है। सपा नेता इन अभियोगों को फर्जी बता रहे हैं। ये दोनों अभियोग पंजीकृत होते ही आजम खां के बेटे स्वार-टांडा से विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) और चमरौआ विधायक नसीर अहमद खां ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर फर्जी अभियोग निरस्त करने की मांग की थी।
इसके अगले दिन मुरादाबाद पहुंचकर डीआइजी से मुलाकात की और अभियोग निरस्त कराने की मांग की। सोमवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में पुलिस महानिदेशक से मिला और अभियोगों को फर्जी बताते हुए रद्द कराने की मांग की। सपाइयों ने इसके विरोध में एक सप्ताह का धरना देने का एलान कर दिया है।
रामपुर के कार्यवाहक सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल की ओर से नगर मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि जनता की समस्याओं और शासन व प्रशासन की जन विरोधी नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी अंबेडकर पार्क में एक सप्ताह का धरना देगी। 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगा और दो सितंबर को 11 बजे खत्म हो जाएगा।
नगर मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा ने बताया कि सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष का पत्र उन्हें मिला है। इस संबंध में सीओ सिटी से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद ही धरने की परमिशन देने या न देने का निर्णय लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।