Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: हाईटेंशन लाइन से टकराई 22 फीट ऊंची कांवड़, 7 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे; 13 घंटे बाद खुला जाम

    By sushil kumarEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 10:08 AM (IST)

    भावनपुर के राली चौहान में 22 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे ट्रैक्टर ट्राली में करंट दौड़ने से बीस कांवड़िये झुलस गए। सभी को गंभीर हाल ...और पढ़ें

    Hero Image
    हादसे के बाद ग्रामीणों ने भावनपुर-मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर तोड़फोड़ कर दी।

    मेरठ, जागरण संवाददाता: भावनपुर के राली चौहान में 22 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली में करंट दौड़ने से बीस कांवड़िये झुलस गए। सभी को गंभीर हालत में परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। इनमें से छह कांवड़ियों की मौत रात में हो गई। वहीं एक ने रविवार को दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में 16 कांवड़ियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने भावनपुर-मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर तोड़फोड़ कर दी। किठौर विधायक की कार का शीशा भी तोड़ दिया। काफी देरी से पहुंची पुलिस से भी अभद्रता की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राली चौहान गांव से 22 फीट बड़ी कांवड़ लेकर ट्रैक्टर ट्राली से एक जत्था हरिद्वार गया था। वहां से जल लेकर शनिवार की सुबह ही लौट गए थे। कांवड़ में लाइट लगी हुई थी, इसलिए सभी कांवड़ियों ने इंचौली के एक फार्म हाउस पर कांवड़ को खड़ा कर दिया। 

    ये भी पढ़ें

    Meerut News: 12 फीट की अनुमति और तीन जनपदों से गुजरा 22 फीट का डीजे, हरिद्वार से मेरठ तक किसी ने नहीं टोका

    एक तरफ रखी थी ईंट

    रात करीब आठ बजे कांवड़ को लेकर सभी कांवड़िये राली चौहान गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। गांव के बाहरी छोड़ पर एक तरफ सड़क के किनारे ईंट रखी हुई थी। उक्त ईंटों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली को दूसरी साइड से निकाला जा रहा था। तभी हाईटेंशन लाइन से कांवड़ का डीजे टकरा गया। उसके बाद करीब 20 कांवड़िये झुलस गए। 

    ये भी पढ़ें

    Meerut News: 'मौत का DJ', झुलसे सातवें कावड़िये ने तोड़ा दम, परिवार में तीन बेटों की मौत, 14 घंटे बाद खुला जाम

    घायलों को लेकर अस्पताल भागने लगे लोग

    तत्काल ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। सभी अपने अपने परिवार के सदस्यों को बाइक पर उठाकर अस्पताल लेकर निकल गए। कांवड़ियों को आनंद अस्पताल में लाया गया, जहां पर छह को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद वेदांता और आईआईएमटी में भी कुछ कांवड़ियों को भर्ती कराया हुआ है। रात को डीएम और एसएसपी भी आनंद अस्पताल में पहुंचे है। झुलसे हुए कांवड़ियों का प्राथमिकता के तौर पर उपचार कराया। 

    ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी भी तोड़ी

    उधर, गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के बाहर ही जाम लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। किठौर विधायक शाहिद मंजूर की कार का शीशा भी तोड़ दिया। उसके बाद पुलिस के साथ भी अभद्रता की गई। सीओ सदर देहात देवेश कुमार ने मामले को संभाला। ग्रामीणों को शांत कर उपचार कराने का भरोसा दिया गया।

    13 घंटे बाद खुला किला परीक्षित गढ़ रोड

    रानी चौहान में ग्रामीणों का धरना समाप्त। 13 घंटे बाद खुला किला परीक्षित गढ़ रोड पर जाम। ग्रामीणों ने अधिकारियों को दिया 5 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन। पंचनामें पर हस्ताक्षर करेंगे स्वजन। 2 घंटे में होगा पोस्टमार्टम। दो मृतकों के स्वजनों को 2-2 लाख, तीन मृतकों के स्वजनोंजनों को एक-एक लाख का मुआवजा देने की घोषणा। डीएम द्वारा गठित 4 सदस्य कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बिजली विभाग के अवर अभियंता पर होगी कार्रवाई।

    मृतकों की सूची

     प्रशांत सैनी पुत्र सुरेश सैनी

    हिमांशु सैनी पुत्र सुरेश सैनी

    महेंद्र सैनी पुत्र कमलू

    लख्मी पुत्र भागीरथ

    मनीष पुत्र सुशील

    लक्ष्य पुत्र सुनील

    झुलसे हुए कांवड़िये

    लक्ष्य (9) पुत्र सुनील

    विशाल (19) पुत्र सुरेश

    विवेक (22) पुत्र महेंद्र सैनी

    सचिन (18) कल्लू

    मनीष (22) पुत्र विनोद।