Meerut News: 'मौत का डीजे', वासू बोला, करंट के बाद बचाने को चिल्लाते रहे लोग, जलकर जो नीचे गिरा उसे ही उठाया
शनिवार आठ बजे डाक कांवड़ गांव में मंदिर की तरफ जा रही थी। डीजे तेज ध्वनि से बज रहा था। गांव पहुंचने की खुशी से उत्साहित कावंड़िये नाचते हुए आगे बढ़ रह ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। कांवड़ यात्रा से पहले पुलिस की तरफ से 250 डीजे संचालकों को नोटिस दिया गया। उसके बाद भी पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे संचालकों की पड़ताल तक नहीं की। यदि पुलिस कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे संचालकों की पड़ताल करती तो शायद यह हादसा नहीं हो पाता है। एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि 22 फीट का डीजे किस आधार पर गया और कैसे वापस आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें
जेल चुंगी से कंपटिशन करते जा रहे थे कांवड़िये
जेल चुंगी से राली चौहान और अब्दुल्लापुर के कांवड़िये डीजे का कंपटिशन करते जा रहे थे। भावनपुर पुलिस को मामले की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और अब्दुल्लापुर के डीजे को रोक दिया। उसके बाद राली चौहान गांव के डीजे को जाने दिया। क्योंकि डीजे काफी ऊंचा था। यदि पुलिस उस समय भी डीजे को उतरवा देती तो शायद छह कांवड़ियों की मौत नहीं हो पाती। अब्दुल्लापुर जाने वाले डीजे को कुछ समय बाद जेल चुंगी से छोड़ा गया था। यदि पुलिस उक्त डीजे के साथ राली चौहान गांव तक चली जाती तो हादसा टल सकता था।
ये भी पढ़ें
लक्ष्य व प्रशांत को बचाने को दौड़े तो लोगों ने उन्हें दबोच लिया
प्रत्यक्षदर्शी 12 वर्षीय वासू ने बताया, गांव के कुछ लोग लक्ष्य व प्रशांत को बचाने को दौड़े तो लोगों ने उन्हें दबोच लिया। हर कोई बस बचाओ..बचाओ चिल्लता रहा लेकिन करंट से झुलसते लोगों को बचाने उनके पास नहीं गया। बुरी तरह जलने के बाद जो नीचे गिरता गया, उसे उठाकर लोग अलग खींचकर ले जाते रहे। ठेली खींचने के दौरान प्रशांत हिमांशु से अलग हटकर चल रहा था। जब उसने हिमांशु को करंट से झुलसते देखा तो वह उसने उसे बचाने का प्रयास किया। उसे तो नहीं बचा पाया खुद भी करंट की चपेट में आकर जान गवां बैठा।
ट्राली को धकेल रहे थे झुलसने कर जान गंवाने वाले
करंट से झुलसने कर जान गंवाने वाले सभी लोग वह है जो भगवान महादेव की ट्राली को धकेल रहे थे। इन लोगों के शरीर में करंट दौड़ा तो वह वहीं ट्राली से चिपके रहे। दूर खड़ी महिलाएं व स्वजन अपनों के शरीर से उठते धुएं को देखकर बस चींखते और चिल्लाते रहे।
जांच समिति गठित
शनिवार की रात सवा आठ बजे कांवड़ यात्रियों का डीजे वाहन 11 केवी हाइटेंशन लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। करंट लगने से छह कावंड़ यात्री की मौत हो गई है और कइ कावड़ यात्री झुलस गए हैं। ऊर्जा निगम की उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर दी गई है। जिसमें मुख्य अभियंता, सेफ्टी आफीसर और एक एक्सइएन शामिल हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। -चैत्रा वी, प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।