Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: 'मौत का DJ', चौदह घंटे बाद खोला गया जाम, कड़ी सुरक्षा में पहुंचे सभी शव, कहर बनकर दौड़ा था करंट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 02:59 PM (IST)

    Meerut News In Hindi हाइटेंशन लाइन का करंट लगने से 20 कांवड़िये झुलस गए थे। ग्रामीणों ने शनिवार रात आठ बजे से रविवार सुबह दस बजे तक मार्ग जाम किए रखा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Meerut News: करंट से हुयी मौतों के बाद विलाप करते स्वजन।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। भावनपुर के राली चौहान गांव में हाईटेंशन तार टकराने पर छह कांवड़िये की मौत हो चुकी है। प्रशासन के मांग स्वीकार करने के बाद सुबह दस बजे यानि 14 घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इसी बीच ग्रामीणों की पुलिस ने काफी झड़प हुई है। ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया था कि जेल चुंगी पर पहुंचकर जाम लगाएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी शव गांव में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें

    Meerut News: 12 फीट की अनुमति और तीन जनपदों से गुजरा 22 फीट का डीजे, हरिद्वार से मेरठ तक किसी ने नहीं टोका

    हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया था डीजे साउंड

    शनिवार को राली चौहान गांव में कांवड़ पर लगे 22 फीट के डीजे से हाइटेंशन लाइट टकराने पर 20 कांवडि़ये झुलस गए थे, जिनमें से छह की रात ही उपचार के दौरान मौत हो गई थी। गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की रात आठ बजे किला-मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया था। रातभर अफसरों ने जाम खुलवाने का प्रयास किया। उसके बाद भी सफल नहीं हो सके।

    ग्रामीणाें को रोकने के लिए लगानी पड़ी आरएएफ

    रविवार सुबह ग्रामीणों ने जेल चुंगी पर जाम लगाने का ऐलान कर दिया। उसके बाद आरएएफ लगाकर ग्रामीणों को राली चौहान गांव में ही रोका गया। उसके बाद विधायक अमित अग्रवाल और समय सिंह सैनी पहुंचे। उनकी कुछ देर तक अफसरों के साथ नोकझोंक हुई। उसके बाद ग्रामीणों का मांग पत्र लेकर पुलिस ओर प्रशासनिक अफसरों ने पूरा करने का भरोसा दिया। उसके बाद सुबह दस बजे जाम खोल दिया गया। साथ ही मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उनके अंतिम संस्कार को लेकर भी गांव में पुलिस बल लगा दिया गया। एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि जांच कमेटी पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें

    मेरठ में हादसा, छह कांवड़ियों की मौत, महज 90 सेकेंड' में उजड़े दो परिवार, घर के दरवाजे पर मौत ने मारा झपट्टा

    ये भी पढ़ें

    Meerut News: 'मौत का DJ', झुलसे सातवें कावड़िये ने तोड़ा दम, परिवार में तीन बेटों की मौत, 14 घंटे बाद खुला जाम

    सातवे कावड़िए की मौत की फर्जी सूचना उड़ी 

    सातवे कावड़िए की मौत की फर्जी सूचना एलआईयू के सिपाही की तरफ से सातवें विशाल की मौत की खबर गांव में फैला दी थी। विशाल अभी जिंदा है। आनंद अस्पताल में उसकी सर्जरी हो रही है। एसएसपी ने उसके जिंदा होने की पुष्टि की है।