Meerut में करंट का कहर, जश्न में डूबी थी कांवड़ियों की टोली, एक झटके में खत्म हुईं छह जिंदगियां, गांव में मातम
पोस्टमार्टम हाउस पर छह मौतों के बाद स्वजन आक्रोशित हो गए। मौके पर मौजूद सीओ किठौर ने इस बाबत उच्चाधिकारियों से बातचीत की। दूसरी ओर राली चौहान गांव में ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। हाइटेंशन लाइन से कांवड़ का डीजे टकराने से छह कांवड़ियों की मौत से राली चौहान में कोहराम मच गया। पल भर में पर्व की खुशी मातम में बदल गई। पूरा गांव सड़क पर आ गया। इस हादसे से गांव में किसी के घर में चूल्हा तक नहीं जला। मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अन्य गंभीर रूप से झुलसे कांवड़ियों को लेकर स्वजनों में चिंता बनी हुई है।
डीजे पर नाचते हुए बढ़ रहे थे आगे
मृतक हिमांशु सैनी, महेंद्र सैनी,दुष्यंत और लख्मी की मौत की खबर ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार करीब आठ बजे डाक कांवड़ गांव में मंदिर की तरफ जा रही थी। डीजे तेज ध्वनि से बज रहा था। गांव पहुंचने की खुशी से उत्साहित कावंड़िये नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। डाक कांवड़ पहुंचने पर ग्रामीण अपने-अपने घरों से लोग डाक कांवड़ देखने के लिए जा रहे थे। बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लाइन से टकराते ही डीजे गिरा
हाइटेंशन लाइन से टकराते ही डीजे नीचे गिर गया। करंट के झटके से कांवड़िये नीचे गिर गए। पल भर मेंं बिजली के करंट से हर्ष उल्लास का माहौल मातम में बदल गया। गनीमत रही कि बिजली लाइन ट्रिप कर गई। वरना और भी लोग चपेट में आ सकते थे।
शटडाउन लिया होता तो बच जाती जान
घटनास्थल पर सड़क के एक तरफ ईंटों का चट्टा लगा था और दूसरी तरफ बिजली की लाइन थी। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित क्षेत्र के जेई को बिजली लाइन पर शटडाउन लेने के लिए कहा गया था। लेकिन शटडाउन नहीं लिया गया। अगर लाइन में बिजली आपूर्ति बंद होती तो जान न जाती। घटना के बाद ग्रामीण जेई और लेखपाल को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं।
घटना की जांच कराएंगे
सड़क से बिजली लाइन सामानांतर गुजर रही है। सड़क क्रास नहीं कर रही है। लाइन को शिफ्ट नहीं किया गया था। 11 हजार केवी की लाइन है। बिजली उपकेंद्र से राली चौहान को यह लाइन जा रही है। बिजली लाइन पर शटडाउन लेने की मांग नहीं की गई है, ऐसा जेई ने बताया है। ग्रामीणों के आरोपों और घटना के मद्देनजर जांच कराई जाएगी। संजीव वर्मा, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण विद्युत वितरण।
पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा
मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों के स्वजन ने पेचनामा पर हस्ताक्षर करने को लेकर हंंगामा किया। उन्होंने मांग की कि मृतक के स्वजनों को 50 लाख व घायलों को 25 लाख मुआवजा दिया जाए। उन्होने दोषी बिजली विभाग के अवर अभियंता पर कार्रवाई की मांग करते हुए हाईटेंशन लाइन भी हटवाने की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।