कानून-व्यवस्था की हालत कुछ सुधरी और मजबूती की जरूरतः योगी
सीओम योगी आदित्यनाथ ने आज बस्ती मंडल की समीक्षा के बाद कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से सुधरी है लेकिन, इसे ठीक किए जाने की जरूरत है। ...और पढ़ें

बस्ती (जेएनएन)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि कानून का राज स्थापित करने और समग्र विकास को गति देने के लिए मुस्तैदी से कार्य करें। महिलाओं व बहनों में सुरक्षा का अहसास जगाने के लिए एंटी रोमियो अभियान निरंतर चलाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से सुधरी है लेकिन, इसे और ठीक किए जाने की जरूरत है। इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: केजीएमयू में किडनी चोरी के आरोपों की जाच करेगी चार सदस्यीय समिति
मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार में बस्ती मंडल के जिलों बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के अधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठा तो मुख्यमंत्री ने पूछा लिया कितने घंटे बिजली मिल रही है। जानकारी दी गई 18 से 20 घंटे। इस पर उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था हले से सुधरी है लेकिन इसमें और सुधार करेंगे।
यह भी पढ़ें: योगी राज में हत्या, लूट, बलात्कार रोज बन रहे समाचारपत्रों की सुर्खियांः कांग्रेस
भूमाफिय चिह्नित कर करें कार्रवाई
योगी ने निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए गठित एंटी भू-माफिया स्क्वाड को सक्रिय किया जाए। अभियान चलाकर पहले शहरी क्षेत्र के भू-माफिया की सूची तैयार कराएं और कार्रवाई करें। ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसे दबंगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। शहर के चौराहे से अतिक्रमण हटाए जाएं। वहां से जिन पटरी कारोबारियों को हटाएं उनके पुर्नवास की भी व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के अवैध बूचड़खाने बंद करने के फैसले को हाईकोर्ट से बड़ा झटका
बंद चीनी मिलें चलाएगी सरकार
योगी ने कहा बस्ती मंडल गन्ना बाहुल्य इलाका है। यहां के किसानों की दशा सुधारने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। मुंडेरवा चीनी मिल चालू करने के लिए जल्द ही धन की व्यवस्था कर दी जाएगी। बताया कि पिछले वर्ष चार हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया था। इस साल अब तक 18 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान हो चुका है। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए गेहूं खरीद की मांग के अनुसार क्रय केंद्र खोले गए हैं। गत वर्ष की अपेक्षा अब तक प्रदेश में दस गुना अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों का हननः हाईकोर्ट
अधिकारियों को दी नसीहत
योगी ने अधिकारियों से कहा सत्ता परिवर्तन का असर आमजन में दिखाई पड़े इसके लिए अधिकारी सुबह नौ बजे से 11 बजे तक अनिवार्य रूप से दफ्तर में बैठकर जनता से मिलें। तहसील दिवस और समाधान दिवस पर अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी बैठें लेकिन निर्देश देने की बजाए समस्या के समाधान में सुझाव एवं सहयोग दें। अधिकारी हर हाल में अपना सीयूजी नंबर खुला रखें और खुद फोन उठाएं। समीक्षा बैठक का यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा। अगली बैठक में प्रगति न मिलने पर बहाने नहीं सुने जाएंगे, कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर पहले प्यार फिर तकरार और अब गिरफ्तार
बका साथ सबका विकास
योगी ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलने की सीख दी। कहा कि किसी भी स्तर पर कार्यों में भेदभाव नजर नहीं आना चाहिए। शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए निरंतर जांच की जाए। जनप्रतिनिधियों के सवाल पर हंसते हुए कहा स्थानांतरण की पैरवी करने से बचें और अधिकारियों को काम करने का अवसर उपलब्ध कराएं। बदलाव जरूर आएगा।
यह भी पढ़ें: अब घर तक ई-टिकट पहुंचाएगा आइआरसीटीसी
हर तहसील में अग्निशमन केंद्र
आग की घटनाओं से होने वाली तबाही की चर्चा आई तो जनप्रतिनिधियों ने कहा तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन केंद्र स्थापित किया जाए। मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि सरकार इसके लिए धन की व्यवस्था तो करेगी ही, बेहतर होगा सभी जनप्रतिनिधि स्कूलों को धन देने की जगह इसके लिए अपनी निधि से 24-24 लाख रुपये देकर तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन केंद्र स्थापित कराएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।