Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजीएमयू में किडनी चोरी के आरोपों की जाच करेगी चार सदस्यीय समिति

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 08:06 PM (IST)

    केजीएमयू डाक्टरों पर किडनी चोरी के आरोपों की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। यह समिति दो सप्ताह में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

    केजीएमयू में किडनी चोरी के आरोपों की जाच करेगी चार सदस्यीय समिति

    लखनऊ (जेएनएन)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने केजीएमयू डाक्टरों पर किडनी चोरी के आरोपों की जांच  के लिए चार सदस्यीय जांच समिति बनाई है। यह समिति दो सप्ताह में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। गौरतलब है कि लखनऊ के 11 मई को समाचार पत्रों में केजीएमयू डाक्टरों पर आंत के आपरेशन में किडनी गायब करने का आरोप लगाया गया था।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मेशा हारने वाली मायावती केवल मेरे दम पर चुनाव जीत सकीः नसीमुद्दीन                     

    मंत्री ने जांच के लिए एसजीपीजीआइ के नेफ्रालाॅजी विभागाध्यक्ष प्रो. आर.के. शर्मा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। जांच समिति में अध्यक्ष के अलावा केजीएमयू लखनऊ यूरोलाॅजी विभागाध्यक्ष प्रो. एसएन शंखवार केजीएमयू के फोरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार वर्मा तथा अनित परिहार प्रो. रेडियोडायग्नोसिस केजीएमयू सदस्य के रूप में शामिल हैं। गौरतलब है कि लखनऊ के 11 मई 2017 एवं 12 मई 2017 के कई समाचार पत्रों में आंत का किया आपरेशन लेकिन गायब हो गई किडनी तथा केजीएमयू डाक्टरों पर लगाया किडनी चोरी का आरोप शीर्षक से समाचार प्रकाशित किये गये थे। 

    यह भी पढ़ें: आइपीएस के तबादले में घुला परिवर्तन का संदेश, अब जोन में एडीजी और बड़े रेंज में आइजी