उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: जिलों में विधायकों की प्राथमिकता से होंगे विकास कार्य, RO/ARO की परीक्षा खत्म
UP Top News Today 27 July | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने विधायकों व सांसदों से विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके साथ ही आज ही UPPSC RO/ARO परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें 10.76 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए परीक्षा का स्तर मध्यम से कठिन रहा। उधर मतांतरण गिरोह के सदस्य रहमान कुरैशी द्वारा फिलिस्तीन के लिए क्राउड फंडिंग का खुलासा हुआ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर कानपुर मंडल के विधायक व विधान परिषद सदस्यों के साथ एक विशेष संवाद बैठक की। उन्होंने सांसद और विधायकों से निर्वाचन क्षेत्रों की जमीनी परिस्थितियों, जन अपेक्षाओं, विकास कार्यों की प्रगति और प्रशासनिक समन्वय पर विस्तार से फीडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सतत और संतुलित विकास में कानपुर मंडल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह मंडल राज्य की औद्योगिक और शैक्षिक रीढ़ तो है ही, साथ ही साथ यह सांस्कृतिक विविधता, ऐतिहासिक चेतना और जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता का भी केन्द्र है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
यूपी आरओ एआरओ एग्जाम खत्म
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से आज समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों की परीक्षा आज यानी 27 जुलाई 2025 को आयोजित की गई। बता दें कि इस परीक्षा में 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12:30 तक आयोजित की गई।
एग्जाम के संपन्न होने के बाद स्टूडेंट्स एवं कोचिंग सेंटर की ओर से किये गए विश्लेषण के मुताबिक इस साल का प्रश्न पत्र मध्यम स्तर से कठिन की ओर रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
मतांतरण गैंग के सदस्य रहमान कुरैशी ने फिलिस्तीन के लिए की क्राउड फंडिंग
अवैध मतांतरण गिरोह के सदस्यों से जैसे-जैसे पुलिस की पूछताछ आगे बढ़ रही है, वैसे ही नए-नए पर्दाफाश हो रहे हैं।अब सराय ख्वाजा के रहमान कुरैशी द्वारा फिलिस्तीन के लिए क्राउड फंडिंग करने की बात सामने आई है।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि रहमान क्रिप्टो करेंसी के साथ ही डालर का भी फिलिस्तीन में आदान-प्रदान करता था। सदर की दो बहनों को जाल में फंसाने वाले अवैध मतांतरण गिरोह के 11 सदस्य कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
मथुरा में मां संग सो रही 6 साल की बच्ची का अपहरण
जैंत थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई घटना के बाद अब कोसीकलां में मां के साथ सो रही छह वर्ष की मासूम का अपहरण हो गया। आसपास तलाश के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला तो स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
राजस्थान डीग जिले के थाना कामां के चील महल के नीचे निवासी पवन उर्फ परदेशी फुटपाथ पर लोहे के तसला, प्लास्टिक के बर्तन आदि लगा कर बेचते हैं। वह कोसीकलां में नंदगांव पुल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अस्थाई झुग्गी झोपड़ी बना कर रहते है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
प्रतियोगी छात्रा ने लाज में आग लगाकर दी जान
पुराना फाफामऊ निवासी ओमप्रकाश मौर्य की 26 वर्षीया पुत्री गरिमा ने आत्महत्या कर लिया। इस सवाल का जवाब फिलहाल अभी किसी के पास नहीं है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।टैगोर टाउन स्थित लाज में रहने वाली एक प्रतियोगी छात्रा ने शनिवार देर रात आग लगाकर खुदकुशी कर ली। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस समय बारिश का दौर जारी है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।