Mathura News: अब कोसीकलां में मां संग सो रही 6 साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने शुरू की तलाश
मां के साथ सो रही छह साल की बच्ची का अपहरण हो गया। पवन उर्फ परदेशी जो फुटपाथ पर सामान बेचते हैं अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कोसीकलां में रहते हैं। शनिवार रात उनकी छह साल की बेटी पलक गायब हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। जैंत थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई घटना के बाद अब कोसीकलां में मां के साथ सो रही छह वर्ष की मासूम का अपहरण हो गया। आसपास तलाश के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला तो स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
राजस्थान डीग जिले के थाना कामां के चील महल के नीचे निवासी पवन उर्फ परदेशी फुटपाथ पर लोहे के तसला, प्लास्टिक के बर्तन आदि लगा कर बेचते हैं। वह कोसीकलां में नंदगांव पुल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अस्थाई झुग्गी झोपड़ी बना कर रहते है।
रात को परिवार के साथ सोए थे बच्चे
पवन ने बताया कि शनिवार रात वह अपने परिवार के साथ सोए थे। पत्नी के पास तीनों बच्चे लेटे हुए थे। शुभ चार बजे पत्नी उठी तो उसे छह वर्ष की बड़ी बेटी पलक गायब मिली। आसपास काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बच्ची की तलाश में लगी हुई है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।
26 जून को जैंत क्षेत्र में नौ माह की बच्ची का हुआ था अपहरण
जैंत क्षेत्र में रुपये के लालच में दो युवकों ने 26 जून की रात 12 बजे अक्षयपात्र के पास सड़क किनारे झोपड़ी से छह माह की मासूम को चोरी कर लिया था। पुलिस ने एक जुलाई को आगरा कैंट थाना सदर बाजार के कीर्ति नगर डिफेंस कॉलोनी निवासी नरेश और मथुरा के थाना हाईवे के महोली रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी वर्तमान पता राजस्थान भरतपुर के सारस चौराहा न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी चांदबारी रोड निवासी विष्णु कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।