Mathura Accident: डंपर की टक्कर से पिचकी कार, गाड़ी काटकर निकाले शव; सिक्योरिटी कंपनी के दो कर्मियों की मौत
Mathura Accident तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान मैनपुरी निवासी सौरभ और रामकुमार के रूप में हुई है जो कंपनी के काम से आगरा जा रहे थे। मृतक के भाई ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura Accident: दिल्ली-आगरा मार्ग पर छटीकरा फ्लाईओवर के पास स्विफ्ट डिजायर कार में तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सनराइज सिक्योरिटी कंपनी के दो कर्मियों की मृत्यु हो गई। दोनों मृतक मैनपुरी जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर दोनों शव बाहर निकले। फिर पहचान कर स्वजन और कंपनी को सूचना दी है। मृतक के भाई ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा कराया है।
मैनपुरी के रहने वाले थे मृतक
मैनपुरी के थाना बरनाल के गांव नगला भूपाल निवासी सौरभ और रामकुमार हरियाणा के सनराइज सिक्योरिटी कंपनी में काम करते थे। सौरभ कंपनी में सुरक्षाकर्मी व राम कुमार चालक के पद पर कार्यरत थे। शनिवार रात को दोनों स्विफ्ट डिजायर कार से कंपनी के काम से भिवाड़ी से आगरा जा रहे थे।
तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से मारी टक्कर
हाईवे के जैंत थाना क्षेत्र में रात साढ़े 10 बजे दिल्ली-आगरा मार्ग पर छटीकरा फ्लाईओवर के पास कार को तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कार में बुरी तरह फंस गए। हादसे को देख आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गैस कटर से कार को काटा और दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने कागजों से की मृतकों की पहचान
पुलिस ने दोनों के पास मिले कागजात से कंपनी और स्वजन को हादसे की सूचना दी। मृतक सौरभ के भाई मनीष ने डंपर चालक के खिलाफ जैंत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।