Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Suicide : प्रतियोगी छात्रा ने लाज में आग लगाकर दी जान, आरओ-एआरओ परीक्षा देने साथ चलने से सहेली को किया था मना

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 01:34 PM (IST)

    प्रयागराज के टैगोर टाउन स्थित एक किराए के लाज में अपनी सहेली से आरओ-एआरओ परीक्षा से इनकार के बाद प्रतियोगी छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुराना फाफामऊ निवासी ओमप्रकाश मौर्य की 26 वर्षीया पुत्री गरिमा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। उसके आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रा ने किराए के लाज में आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। ऐसा क्या कारण था कि पुराना फाफामऊ निवासी ओमप्रकाश मौर्य की 26 वर्षीया पुत्री गरिमा ने आत्महत्या कर लिया। इस सवाल का जवाब फिलहाल अभी किसी के पास नहीं है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।टैगोर टाउन स्थित लाज में रहने वाली एक प्रतियोगी छात्रा ने शनिवार देर रात आग लगाकर खुदकुशी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना उस समय हुई जब वह कमरे में अकेली थी। खबर पाकर मौके पर पहुंची जार्जटाउन पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतका के घरवाले भी कोई कारण नहीं बता सके। गरिमा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। वह टैगोर टाउन में एक लाज में रहती थी। उसके साथ एक और छात्रा रहती थी।

    रविवार को गरिमा और उसकी रूम पार्टनर दोनों की आरओ-एआरओ की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र दूसरे जनपद में था। परीक्षा देने के लिए गरिमा की रूम पार्टनर ने शनिवार देर शाम उसे चलने के लिए कहा। इस पर गरिमा ने कहा कि उसकी तैयारी नहीं है इसलिए वह परीक्षा नहीं देगी। इसके कुछ देर बाद उसकी रूम पार्टनर निकल गई।

    देर रात कमरे में गरिमा ने खुद को आग लगा लिया। बगल के कमरे में रहने वाली अन्य छात्राओं ने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह अपने कमरों से बाहर निकलीं। गरिमा के कमरे से आग की लपटें उठ रही थीं। छात्राओं ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह भीतर से बंद था। लाज मालिक और पुलिस को सूचना दी गई।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे दरवाजा खोला। कमरे में गरिमा झुलसी पड़ी थी। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में गरिमा के घरवाले भी अस्पताल पहुंचे। जार्जटाउन पुलिस का कहना है कि उसने खुदकुशी किन कारणों से की, अभी यह स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है।