उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: मेरठ में फौजी की पिटाई के बाद टोल पर तोड़फोड़, 10वीं के छात्र की क्लासरूम में हत्या
मेरठ-करनाल हाईवे पर टोल कर्मियों द्वारा सेना के जवान से मारपीट के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टोल पर हमला बोल दिया। विरोध में पूर्व विधायक संगीत सोम धरने पर बैठे हैं। गाजीपुर में सनबीम स्कूल के 10वीं के छात्र की क्लासरूम में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। बरेली में किशोर का अपहरण कर गला रेतकर हत्या हो गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेरठ-करनाल हाईवे (Meerut-Karnal Highway) के भूनी टोल प्लाजा पर रविवार की देर शाम छुटटी पूरी होने के बाद कार से स्वजन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे सेना के जवान को टोलकर्मियों ने डंडों से बुरी तरह पीटा था।
जवान को बचाने आए उसके दो भाईयों को भी हमलावरों ने मारपीट कर दी थी। सोमवार को ग्रामीण की भीड़ टोल पर जुटनी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र की चाकू मारकर हत्या
सनबीम स्कूल महराजगंज के क्लास रूम में 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना में एक अन्य छात्र भी घायल हो गया है, जिसे राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना में हमला करने वाला छात्र भी घायल है। घायलों में अमन, साहिल और अभिनव तिवारी आदि छात्रों का नाम शामिल है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
बरेली में बच्चे की गला रेतकर हत्या
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के टिटौली गांव में किशोर की गला काटकर हत्या कर दी गई। स्वजन ने उसके फुफेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।
आरोप है कि आखिरी बार उसी के साथ ही किशोर को देखा गया था। घटना के बाद उसका फुफेरा भाई भी लापता है। टिटौली गांव निवासी शेखावत अली का बेटा मुहम्मद आहिल कक्षा तीन का छात्र था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
विधायक आवास के पास खंभे से बांधकर चोर की हत्या
बलरामपुर शहर से सटे सदर तहसील के सामने स्थित कालोनी में सोमवार की सुबह छह बजे बेलवा सुल्तानजोत गांव निवासी 40 वर्षीय डब्लू पुत्र स्वर्गीय मुन्नन की बिजली के खंभे से बांध गला कसकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि वह सुबह चोरी करने आया था, जिसे पकड़ लिया गया।
मुहल्लेवासियों की पिटाई से उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिवारजन का आरोप है कि डब्लू जब पकड़ा गया था, तो उसने घर पर फोन कराया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
चामुंडा देवी मंदिर में भंडारे की सब्जी पर बवाल
आगरा के एत्माद्दौला के नुनिहाई लिंक रोड पर बने चामुंडा देवी मंदिर में रविवार रात भंडारे के दौरान सब्जी को लेकर जमकर बवाल हुआ। आमने-सामने आए दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद पथराव हो गया। सिर में पत्थर लगने से पीआरवी का सिपाही घायल हो गया।
अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचने पर बवाल करने वाले भाग खड़े हुए। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
गंगा-यमुना के Flood से मिलेगी निजात
बारिश के मौसम में प्रतिवर्ष तीन लाख से अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में आ जाती है। शहर में हजारों लोगों को राहत शिविर में ठिकाना लेना पड़ता है। इससे बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित होती है।(यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।