Balrampur News: विधायक आवास के पास खंभे से बांधकर चोर की हत्या, शिक्षक पर पीटने का आरोप
बेलवा सुल्तानजोत गांव के 40 वर्षीय डब्लू की बिजली के खंभे से बांधकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि वह चोरी करने आया था और मुहल्लेवासियों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। मृतक के परिवार का कहना है कि डब्लू ने पुलिस को सौंपने की गुहार लगाई थी लेकिन उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। शहर से सटे सदर तहसील के सामने स्थित कालोनी में सोमवार की सुबह छह बजे बेलवा सुल्तानजोत गांव निवासी 40 वर्षीय डब्लू पुत्र स्वर्गीय मुन्नन की बिजली के खंभे से बांध गला कसकर हत्या कर दी गई।
आरोप है कि वह सुबह चोरी करने आया था, जिसे पकड़ लिया गया। मुहल्लेवासियों की पिटाई से उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिवारजन का आरोप है कि डब्लू जब पकड़ा गया था, तो उसने घर पर फोन कराया था।
वह अपनी जिंदगी की भीख मांगते हुए कहता रहा कि पुलिस के हवाले कर दो, लेकिन मारो नहीं। बावजूद इसके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बेलवा सुल्तानजोत गांव के पूर्व प्रधान बब्लू ने बताया कि उनका भाई डब्लू नशा करता था। सोमवार सुबह पांच बजे वह घर से निकला था। एक घंटे बाद उनके बड़े भाई पप्पू के नंबर पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि हमने एक चोर को पकड़ा है, वह बता रहा है कि आपका भाई है।
पीछे से डब्लू की आवाज आ रही थी कि मुझे मत मारो, पुलिस के हवाले कर दो। इसके बाद फोन कट गया। घर वाले डब्लू को खोजने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह लगभग 10 बजे पता चला कि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र के आवास के पीछे डब्लू का शव पड़ा है।
मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके गले व हाथ पर रस्सी एवं गमछे से कसने के निशान हैं। आरोप है कि वहां रहने वाले प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के घर में वह चोरी करने गया था। शिक्षक ने ही उसे मारने-पीटने के बाद हत्या कर दी है।
मौके से पेयजल आपूर्ति की लाेहे की छोटी पाइप व टोटी मिली है। शिक्षक का कहना है कि डब्लू यही चुराकर भाग रहा था। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।