Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: फौजी पर हुए हमले को लेकर भड़के ग्रामीण, टोल पर हंगामा, तोड़फोड़, संगीत सोम पहुंचे, बोले यहीं आएं DM व SSP

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:53 PM (IST)

    Meerut News मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने छुट्टी से लौट रहे एक सैन्य जवान और उनके भाइयों के साथ रविवार को मारपीट की थी। इस घटना के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर धरना देते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कुछ युवकों ने इस दौरान टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ भी की।

    Hero Image
    भूनी टोल प्लाजा पर हंगामा, संगीत सोम पहुंचे, इंसेट में टोल बूथ के अंदर की गई तोड़फोड़

    संवाद सूत्र, जागरण, रोहटा (मेरठ)। मेरठ-करनाल हाईवे (Meerut-Karnal Highway) के भूनी टोल प्लाजा पर रविवार की देर शाम छुट‌टी पूरी होने के बाद कार से स्वजन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर कार जा रहे सेना के जवान को टोलकर्मियों ने डंडों से बुरी तरह पीटा था। जवान को बचाने आए उसके दो भाईयों को भी हमलावरों ने मारपीट कर दी थी। सोमवार को ग्रामीण की भीड़ टोल पर जुटनी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की और धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक संगीत सोम ने घटना पर रोष व्यक्त किया। कहा इस मामले में जिलाधिकारी और एसएसपी से वार्ता होगी। वह टोल पर ही दोनों अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह जवान के घर गांव गोटका में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। पंचायत का दौर चला। ब्लाक प्रमुख मनोज चौहान ने गांव में जाकर पीड़ित जवान के स्वजन को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उधर दोपहर को ब्लाक प्रमुख व भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत सैंकड़ों ग्रामीणों ने टोल पर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीण टोल कर्मियों की गिरफ्तारी तथा टोल का ठेका निरस्त कराने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।

    इस दौरान सरूरपुर पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद कुछ लोगों ने लाठी-डंडे लेकर टोल के शीशे, बूम बैरियर, कंप्यूटर आदि तोड़ दिए। जहां एक तरफ सीसीटीवी जमीन पर पड़े नजर आए, वहीं कंट्रोल रूम का भी शीशा टूट गया। टोल कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

    पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी। ग्रामीण टोल के पास जाकर बैठ गए। सरधना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को समझाया जिसमें ग्रामीणों ने अपनी तीन मांग रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस कंपनी पर टोल का टेंडर है, उसे निरस्त किया जाए। नए सिरे से टोल का टेंडर जारी करके क्षेत्र के लोगों को ना रखकर बाहरी लोगों को रखा जाए। जवान से मारपीट के मामले में आरोपितों पर रासुका लगाने की मांग की।

    उधर, एसपी देहात व एसडीएम सरधना मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। सभी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को अवगत कराकर निराकरण का आश्वासन दिया। हालांकि ग्रामीण धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में जिलाधिकारी और एसएसपी से ही वार्ता होगी। पूर्व विधायक टोल पर ही दोनों अधिकारियों को बुलाने की मांग अड़ गए। उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय थाना पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई। 

    पूर्व विधायक संगीत सोम, जितेंद्र सतवाई और जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा समेत अनेक लोग धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि 'जिस सेना के शौर्य का दुनिया सम्मान करती है। नई पीढ़ी सीखती है। जिनकी वजह से देश सुरक्षित है। उनके साथ ऐसी बर्बरता करने वालों के खिलाफ सिर्फ छह लोगों की गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं।" एसपी देहात राकेश मिश्र और एडीएम-ई सत्यप्रकाश सिंह ने नेताओं की एसएसपी और डीएम से फोन पर बातचीत कराई। आश्वासन दिया कि 24 घंटे में सिक्योरिटी इंचार्ज को भी जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर जा रहे सेना के जवान को मेरठ में टोल कर्मियों ने डंडों से बुरी तरह पीटा, मची चीख-पुकार, वीडियो वायरल

    कपिल के पिता कृष्णपाल ने टोलकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित सचिन, विजय पुत्र, अनुज, अंकित, सुरेश राणा व अंकित शर्मा को गिरफ्तार कर जानलेवा हमले में जेल भेज दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा के अनुसार सिक्योरिटी इंचार्ज को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टोल मैनेजर शंकर लाल ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के बाद भी भीड़ ने टोल पर जमकर तोड़फोड़ कर लाखों की क्षति पहुंचाई हैं। हमारी तरफ से भी मामले की तहरीर दी जाएगी।