Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर जा रहे सेना के जवान को मेरठ में टोल कर्मियों ने डंडों से बुरी तरह पीटा, मची चीख-पुकार, वीडियो वायरल

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 12:41 PM (IST)

    Meerut News मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने सेना के जवान और उनके भाइयों के साथ मारपीट की। जवान छुट्टी पर घर आए थे और दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने गाली-गलौज की और सेना का कार्ड भी छीन लिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।

    Hero Image
    सेना के जवान से मारपीट करते आरोपित। वीडियो ग्रैब

    संवाद सूत्र, जागरण, रोहटा (मेरठ)। मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर रविवार देर शाम छुट्टी पूरी होने के बाद कार से स्वजन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर जा रहे सेना के जवान को टोलकर्मियों ने डंडों से बुरी तरह पीटा। जवान को बचाने आए उसके दो भाइयों से भी हमलावरों ने मारपीट कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान दो टोलकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां पर टोलकर्मी की हालात नाजुक देख उसको मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सेना का जवान और उनके दोनों भाइयों की सीएचसी मे डाक्टरी कराई गई। मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। 

    छुट्टी समाप्त होने पर जा रहे थे दिल्ली एयरपोर्ट

    सरूरपुर थानाक्षेत्र के गोटका निवासी कपिल पुत्र कृष्णपाल ने बताया कि वह सेना मे जवान हैं। वह छुट्टी लेकर घर पर आए थे। वर्तमान मे उनकी तैनाती श्रीनगर में है। रविवार की शाम को छुट्टी समाप्त होने पर वह पिता कृष्णपाल, ताऊ तिरसपाल, चचेरे भाई शिवम और सुधीर के साथ रविवार रात दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे।

    सुबह पांच बजे श्रीनगर के लिए उनकी फ्लाइट थी। भूनी टोल पर वाहनों की कतार लगी थी। कपिल ने टोल कर्मचारी से टोल लेकर जल्दी निकलने देने का आग्रह किया। आरोप है कि इस पर टोल कर्मचारियों ने गाली-गलौज की। कपिल ने गाड़ी से निकलकर सेना का कार्ड दिखाया तो कर्मचारियों ने अपने साथी बुला लिए। 

    कार्ड छीनकर डंडे से पिटाई की

    कार्ड छीनकर डंडे से उनकी पिटाई की। शिवम ने बीच बचाव किया तो उसकी भी पिटाई की। विरोध में स्वजन ने हंगामा किया। काफी भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों को थाने ले गई। सीएचसी में मेडिकल कराया। टोलकर्मी अंकित शर्मा को सिर में गंभीर चोट होने पर उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कपिल के पिता कृष्णपाल ने एक नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। 

    टोल मैनेजर शंकर लाल ने कहा कि जिस समय झगड़ा हुआ उस समय मैं मौके पर नहीं था, लेकिन झगड़े की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचा तो पता चला कि गाड़ी को जल्दी आगे निकालने को लेकर कहासुनी हुई थी। जो बाद मे मारपीट मे बदल गई। क्षेत्र के युवकों को बुलाकर टोल कर्मियों पर हमला कराया गया है। जिसकी तहरीर थाने मे दी जा रही है।

    थानाध्यक्ष सरूरपुर अजय शुक्ला ने बताया कि फौजी के पिता की तहरीर पर एक नामजद और छह-सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।