गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र की चाकू मारकर हत्या, तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल
गाजीपुर के सनबीम स्कूल में एक दुखद घटना घटी जहां 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की उसके सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना में एक अन्य छात्र घायल हो गया। स्कूल में छात्रों के बीच विवाद के बाद यह हमला हुआ। पुलिस आरोपी छात्र की पहचान कर मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। सनबीम स्कूल महराजगंज के क्लास रूम में 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना में एक अन्य छात्र भी घायल हो गया है, जिसे राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में हमला करने वाला छात्र भी घायल है। घायलों में अमन, साहिल और अभिनव तिवारी आदि छात्रों का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र को चाकुओं से गोद डाला, अब सामने आ रहा है इस गिरोह का कनेक्शन
सोमवार की सुबह सभी छात्र स्कूल पहुंचे तो स्कूल के तीसरे तल पर अचानक छात्रों के दो गुटों में विवाद होने लगा और देखते ही देखते एक छात्र ने चाकू निकालकर आदित्य पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल आदित्य को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्कूल परिसर में भारी भीड़ और तनाव को देखते हुए फोर्स की तैनाती कर दी गई है। वहीं घटना के बाद स्कूल को सुरक्षा कारणों से तुरंत बंद कर दिया गया। एएसी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सिटी शेखर सेंगर और शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय पहुंचे और मौके की पर जांच करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे।
यह भी पढ़ें : गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र की हत्या की पटकथा तो 15 अगस्त को ही लिखी जा चुकी थी
पुलिस के अनुसार यूसुफपुर, मुहम्मदाबाद निवासी छात्र आदित्य वर्मा (14) की चाकू से हत्या कर दी कई है। इस घटना में अन्य छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने जहां इस मामले में विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाद राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल की इमरजेंसी में वारदात के बाद घायल बच्चों के अभिभावकों और स्कूल से जुड़े लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) August 18, 2025
दूसरी ओर स्कूल बंद करने के साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं वारदात को लेकर शव को जहां पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया है तो वहीं सनबीम स्कूल महाराजगंज में पूछताछ करने के लिए महाराजगंज चौकी इंचार्ज सुमित बालियन भी पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और मौके पर मौजूद रहे स्कूल के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर को आ सकते हैं सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज और अस्पताल के लोकार्पण के लिए
यह घटना स्कूल के भीतर हुई, जहां छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान सहपाठी ने अचानक चाकू निकालकर आदित्य पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और अन्य छात्रों ने तुरंत शिक्षकों को सूचित किया।
आदित्य वर्मा की हत्या ने पूरे स्कूल में मातम पसरा हुआ है। स्कूल प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र की पहचान कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दोनों छात्रों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर तनाव था। तनाव के बीच सोमवार को स्कूल खुलने के साथ ही आरोपित छात्र पहले से ही बोतल में चाकू छिपाकर लाया था और क्लास से विवाद शुरू होने के बाद चाकुओं से आदित्य को गोदना शुरू किया तो छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई। इस दौरान बचाव करने की कोशिश करते हुए दो अन्य छात्र भी घायल हो गए। वहीं आरोपित छात्र भी इसमें घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी नगर निगम में दालमंडी के पांच मकान शत्रु संपत्ति, सड़क चौड़ीकरण में मुआवजा बनेगा चुनौती
घायल छात्र की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उसे चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। स्कूल प्रशासन ने इस घटना के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की है। सुरक्षा उपायों पर चर्चा को लेकर भी परिसर में खूब गहमगहमी बनी रही।
इस घटना ने स्कूलों में बढ़ती हिंसा और छात्रों के बीच आपसी विवादों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
स्थानीय निवासियों ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और स्कूल प्रशासन से सुरक्षा के कड़े उपाय करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले आनी चाहिए और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। वहीं प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इसमें कटरा गैंग के शामिल होने की बात सामने आई है। इसमें 18 साल के लड़कों का क्षेत्र में कटरा, राधे व महादेव गैंग बना हुआ है। आरोपित कटरा गैंग से जुड़ा बताया गया है। लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि से इन्कार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।