Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 13 सितंबर को आ सकते हैं सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज और अस्पताल के लोकार्पण के लिए

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:35 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने वाराणसी का दौरा कर सकते हैं जहां वे सारनाथ में सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण कर सकते हैं। यह परियोजना पहले 2 अगस्त को लोकार्पित होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अब प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी है।

    Hero Image
    प्रशासन ककरमत्ता आरओबी समेत अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की संभावनाएं भी तलाश रहा है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामान्य रूप से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी लगभग तीन माह के अंतराल पर आते हैं। वह बीते दो अगस्त को काशी आए थे जब उन्होंने लगभग 2200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेन्‍द्र मोदी के दौरे की एक और संभावना अगले माह बन रही है। दरअसल पीएम अपने जन्‍मद‍िन के मौके पर बाबा दरबार भी दर्शन पूजन के ल‍िए जा सकते हैं। सावन माह में पीएम भले ही काशी आए हों लेक‍िन बाबा दरबार में भीड़ की वजह से वह दर्शन पूजन के ल‍िए नहीं जा सके थे। इस बार वह बाबा दरबार में जा सकते हैं। 

    अबकी बार प्रधानमंत्री अगले माह के ही दूसरे या तीसरे सप्ताह में आ सकते हैं। प्रशासनिक हलके में चर्चा है कि वह 13 सितंबर को आ सकते हैं। वह तिब्बती संस्थान सारनाथ में तैयार सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज और अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।

    प्रधानमंत्री को दो अगस्त के काशी आगमन पर ही सोवा रिग्पा का लोकार्पण होना था। कुछ अपरिहार्य कारणों से अंतिम समय में लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित हो गया। उस समय चर्चा थी कि तिब्बती संस्थान चाहता है कि प्रधानमंत्री उनके परिसर में आएं और लोकार्पण करें। संस्थान की मंशा अनुरूप अब प्रधानमंत्री सोवा रिग्पा का ही लोकार्पण करने आ रहे हैं।

    सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में तिब्बती शैली में 45 बेड का सोवा रिग्पा अस्पताल एवं मेडिकल कालेज लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से बन कर तैयार है। 2700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 2018 से काम शुरू हुआ जो 2023 में बन कर तैयार हो गया। इसके भूतल में पार्किंग, लांड्री के साथ जड़ी बूटियों रखने के लिए स्टोर।

    अन्य तलों पर इमरजेंसी, कांफ्रेंस हाल, ओपीडी, आडिटोरियम हाल, रिशेप्शन, क्लास रूम, वार्ड व चिकित्सक कक्ष, पुस्तकालय, सेमिनार हाल, पैथालाजी है। आशा है कि अगर ककरमत्ता आरओबी तैयार हो जाएगा तो उसका भी पीएम लोकार्पण कर सकते हैं। अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण की संभावनाएं भी प्रशासन तलाशने लगा है।