UP Crime News: बरेली में किशोर की गला काटकर हत्या, फुफेरे भाई पर 10 लाख की फिरौती मांगने का आरोप
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के टिटौली गांव में एक किशोर की गला काटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने किशोर के फुफेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके साथ उसे आखिरी बार देखा गया था और जो घटना के बाद से लापता है। आरोप है कि आरोपी ने फिरौती की मांग की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बरेली। फतेहगंज पश्चिमी के टिटौली गांव में किशोर की गला काटकर हत्या कर दी गई। स्वजन ने उसके फुफेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि आखिरी बार उसी के साथ ही किशोर को देखा गया था। घटना के बाद उसका फुफेरा भाई भी लापता है।
पुलिस के मुताबिक टिटौली गांव निवासी शेखावत अली का बेटा मुहम्मद आहिल कक्षा तीन का छात्र था। आरोप है कि रविवार शाम आहिल अपने घर के बाहर खेल रहा था।
इसी दौरान उसका फुफेरा भाई आया और आहिल को पिज्जा खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया।
स्वजन के मुताबिक, आरोपित ने 10 लाख की फिरौती की भी मांग की थी, लेकिन जब तक वह रुपए लेकर जाते तब तक आहिल की हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।