उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: CM योगी ने 400 बसों को दिखाई हरी झंडी, शारदा नदी में 20 लोगों से भरी नाव पलटी
सीएम योगी ने शनिवार को 400 बसों को हरी झंडी दिखाई। लखीमपुर खीरी में शारदा नदी में 20 लोगों से भरी नाव पलट गई। 18 लोगों को किसी तरह से बचा लिया गया लेकिन पिता-पुत्री लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। आगरा में अनअकैडमी सेंटर का संचालक छात्रों से 07 करोड़ रुपये फीस लेकर फरार हो गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर तीन महीने में बस चालकों की फिटनेस की जांच अनिवार्य होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने आठ डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों, 16 इलेक्ट्रिक बसों, एक रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बसों, दो वातानुकूलित बसों, 20 टाटा बसों, 43 आईशर बसों और कुल 400 बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाई। परिवहन आयुक्त संगठन की 11 इंटरसेप्टर गाड़ियों की भी शुरुआत की गई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
शारदा नदी में 20 लोगों से भरी नाव पलटी
लखीमपुर खीरी में शारदा नदी पर नाव पलटने से एक पिता और पुत्री लापता हो गए। नाव नौवापुर से बिल्हौरा जा रही थी और पुल के पिलर से टकराकर पलटी।
18 लोगों को बचाया गया है जबकि लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। डीएम और एसपी ने अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह भी पढ़ें- 'हर 3 महीने में बस चालकों की फिटनेस जांच अनिवार्य', CM Yogi का सड़क सुरक्षा पर बड़ा फैसला
आगरा में अनअकैडमी सेंटर संचालक 7 करोड़ रुपये फीस लेकर फरार
आगरा में भगवान टॉकीज स्थित अनअकैडमी सेंटर के संचालक छात्रों से सात करोड़ से अधिक फीस लेकर फरार हो गए। नीट जेईई और फाउंडेशन बैच की तैयारी कर रहे 500 से अधिक छात्र परेशान हैं।
सेंटर प्रबंधन ने पहले डीएम के आदेश से छुट्टी की फिर दूसरी कोचिंग में मर्ज होने की बात कही। फीस वापसी की मांग पर हंगामा हुआ। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कानपुर में मां को ईंट से कूचकर मार डाला
कानपुर के सेन पश्चिम पारा कसिगवां गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को बेरहमी से ईंट से कुचलकर मार डाला।
बताया जा रहा है कि बेटा मां से जबरन रुपये छीनने की कोशिश कर रहा था और विरोध करने पर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह भी पढ़ें- राजधानी में ये कैसी सड़क? 50 दिन में ही धंस गई वाराणसी-लखनऊ फोरलेन ओवरब्रिज की रोड
संभल विधायक इकबाल महमूद ने बाग में कब्जाई जमीन, चला बुलडोजर
संभल में सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक इकबाल महमूद के बाग में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। शिकायत मिलने पर एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भूमि की नापजोख की।
करीब तीन बीघा जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया जिसे बुलडोजर से हटाया गया। यह भूमि विधायक और उनके बेटों के नाम पर दर्ज है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर पानी आने से ट्रैफिक प्रभावित
शाहजहांपुर में गर्रा नदी में आई बाढ़ का पानी लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। गर्रा और खन्नौत नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
साउथ सिटी और आवास विकास कॉलोनी में पानी भर गया है। हाईवे पर पीएसी और एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट के साथ तैनात है और भारी वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जा रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।