UP News: संभल विधायक इकबाल महमूद ने बाग में कब्जाई जमीन, सिंचाई विभाग ने चलवाया बुलडोजर
संभल में सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक इकबाल महमूद के बाग में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। शिकायत मिलने पर एसडीएम और स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संभल। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक इकबाल महमूद के बाग में सिंचाई विभाग की गुल की भूमि पर अवैध कब्जा मिला। शिकायत मिलने पर एसडीएम विकास चंद्र के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां भूमि की नापजोख के दौरान एक पेड़ भी कटा हुआ था। इस पर वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। यह भूमि विधायक व उनके बेटों समेत कई अन्य के नाम दर्ज है।
विधायक के बाग में सिंचाई विभाग की गुल पर मिला अवैध कब्जा
जानकारी के दौरान पता चला कि 123 बीघा जमीन पर आम का बाग लगा है, जिसमें और कई नस्ल के भी पेड़−पौधे लगे हुए हैं। करीब तीन बीघा भूमि पर सिंचाई विभाग की गुल पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है। मौके पर बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जा हटवाया जा रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।