Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur Flood: गर्रा नदी में आई बाढ़, लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर पानी आने से ट्रैफिक प्रभावित

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:59 PM (IST)

    शाहजहांपुर में गर्रा नदी में आई बाढ़ का पानी लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। गर्रा और खन्नौत नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। साउथ सिटी और आवास विकास कॉलोनी में पानी भर गया है। हाईवे पर पीएसी और एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट के साथ तैनात है और भारी वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जा रहा है।

    Hero Image
    हाईवे पर पहुंचा बाढ़ का पानी आने के बाद मोटरबोट उतारी हैं।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। गर्रा नदी में आई बाढ़ का पानी लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया है। जिस कारण यातायात भी प्रभावित होने लगा है। हालांकि अभी वाहनों को रोका नहीं गया है। शहर की गर्रा व खन्नौत में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दोनों ही नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कॉलोनियों में भरा बाढ़ का पानी

    शनिवार सुबह पानी साउथ सिटी, आवास विकास कॉलाेनी में भर गया। लगभग 12 बजे हाईवे पर भी आधा फीट से ऊपर पानी बहने लगा। इसको देखते हुए पीएसी व एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट के साथ तैनात की गई है। भारी वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जा रहा है। अगर जलस्तर और ज्यादा बढ़ा तो रूट डायवर्ट किया जाएगा। रिंग रोड समेत कुछ संपर्क मार्गाें पर भी सड़क यातायात को बंद किया गया है। 

    बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

    बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने ड्रोन से भी निगरानी शुरू कर दी है। शहर में 20 स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई। पुलों के पास बेरीकेडिंग कराने के साथ ही रिंग रोड समेत तीन मार्गों पर आवागमन भी बंद कर दिया गया। बाढ़ की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उनके मकानों में ताले लगे हैं।

    अराजकतत्वों पर नजर रखने के साथ ही बाढ़ की स्थिति को देखने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने तीन ड्रोन से निगरानी भी शुरू करा दी है। इसके अतिरिक्त सदर, चौक, रामचंद्र मिशन व रोजा क्षेत्र में करीब 20 स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई हैं।

    पुलिस की टीम रख रही नजर

    एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने सीओ सिटी पंकज पंत व सीओ सदर प्रयांक जैन को पत्र भेजकर सुभाषनगर से नगरिया मोड़, अजीजगंज से नगरिया मोड़ व ककरा काकर कुंड वाले मार्ग पर आवागमन बंद कराने के लिए कहा। जिसके बाद रिंग रोड पर आठ स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई। जिसमे तीन स्थानों पर डायल 112 की गाड़ियां खड़ी कराई गईं हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। एसपी ने बताया कि चीता मोबाइल समेत कई अन्य टीमें भी भ्रमण पर रहेंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner