'हर 3 महीने में बस चालकों की फिटनेस जांच अनिवार्य', CM Yogi का सड़क सुरक्षा पर बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बस चालकों के लिए नियमित मेडिकल जांच अनिवार्य कर दी है। उन्होंने लापरवाही से ड्राइविंग पर रोक लगाने और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया है। परिवहन और नगर विकास विभाग को गांवों में बेहतर परिवहन कनेक्टिविटी प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे प्रदूषण कम होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सड़क सुरक्षा को सबसे बड़ी चुनौती मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि प्रदेश में लापरवाही से गाड़ी चलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। परिवहन विभाग को अब सभी बस चालकों का हर तीन महीने में अनिवार्य मेडिकल और फिटनेस टेस्ट होगा।
खासतौर पर आंखों की नियमित जांच जरूरी होगी, ताकि दृष्टि दोष के कारण यात्रियों की जान जोखिम में न पड़े। शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं के शुभारंभ, डिजिटल लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्री की जान बचाना विभाग की सकारात्मक छवि बनाता है।
जबकि लापरवाही से होने वाली मौतें न केवल बदनामी लाती हैं बल्कि आर्थिक नुकसान भी कराती हैं। उन्होंने विभाग को टीम वर्क मजबूत करने, जनसुनवाई को तेज करने और फाइल लटकाने की आदत खत्म करने के निर्देश दिए।
योगी ने कहा कि राज्य परिवहन निगम के पास देश का सबसे बड़ा बस बेड़ा है। रक्षाबंधन पर बहनों के लिए तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा उपलब्ध कराने की योजना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सेवाओं का प्रचार-प्रसार और प्रभावी होना चाहिए।
सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए बड़े स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाना होगा। इसमें आइआइटी खड़गपुर जैसी तकनीकी संस्थाओं की मदद, पुलिस और अन्य विभागों का सहयोग, तथा स्कूलों में ट्रैफिक नियमों पर शिक्षा को शामिल करना होगा। हेलमेट, सीट बेल्ट, नशे में ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग जैसी स्थितियों पर कड़े नियम लागू होंगे और मीडिया के जरिए इनका व्यापक प्रचार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून कभी-कभी कठोर लगता है लेकिन यही नागरिकों की सुरक्षा और जीवन की गारंटी है। कार्यक्रम में बताया कि पुलिस द्वारा विकसित एप से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई, जिससे कई जगह हादसों की संख्या महीने में 18 से घटकर सिर्फ तीन रह गई है।
परिवहन और नगर विकास विभाग अगर गांव-गांव बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कनेक्टिविटी दें तो न केवल प्रदूषण घटेगा, बल्कि करीब तीन लाख रोजगार भी पैदा होंगे। उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों को पर्यावरण संरक्षण और बेहतर यात्रा अनुभव का साधन बताते हुए कहा कि चार्जिंग स्टेशनों के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी जरूरी है।
साथ ही, पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि प्रदूषण और हादसों का खतरा कम हो। ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को मजबूत बनाने और विभाग को जवाबदेही के साथ काम करने की नसीहत दी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बसें गांव-गांव तक पहुंचेंगी।
वर्तमान में प्रदेश के 12 हजार से अधिक गांवों में बस सेवाएं नहीं हैं, लेकिन अगले छह माह में हर गांव से बस चलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि अब परिवहन निगम के पास कोई खटारा बस नहीं है क्योंकि साढ़े पांच वर्ष से पुरानी बसें निगम में मौजूद ही नहीं हैं।
कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव अमित गुप्ता, परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।