Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें: छांगुर बाबा के साथ रहने वाली नीतू की कोठी पर चला बुलडोजर, शिक्षा मंत्री का एक्सीडेंट

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    हिंदू युवतियों के मतांतरण के आरोपी की संपत्ति पर बुलडोजर चला। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी हापुड़ में दुर्घटना का शिकार हुईं। लखनऊ से बिहार और बंगाल के लिए नई अमृत भारत ट्रेनें शुरू होंगी। मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर थूकने वाला उस्मान गिरफ्तार हुआ। रायबरेली में नेशनल हाइवे पर फुट ओवरब्रिज गिरा और सिद्धार्थनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश - 6 बजे 6 खबरें

    डिजिटल डेस्क, दिल्ली/लखनऊ। हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले उतरौला के छांगुर बाबा के साथ रहने वाली नीतू पत्नी नवीन रोहरा की कोठी पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।

    वहीं, यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया। गुलाब देवी मंगलवार दोपहर दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं। आप पढ़ रहे हैं हमारी स्पेशल सीरीज उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें। यहां हम हर शाम 6 बजे दिन भर की 6 बड़ी खबरों को आपके सामने पेश करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छांगुर बाबा के साथ रहने वाली नीतू की कोठी पर चला बुलडोजर

    हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के साथ रहने वाली नीतू नवीन रोहरा के आवास पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। स्थानीय प्रशासन ने पहले नोटिस चस्पा की थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। कोतवाली उतरौला पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर मौजूद रहे। यह कार्रवाई मतांतरण के मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ एक सख्त संदेश है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    यूपी की शिक्षा मंत्री की बाल-बाल बची जान, काफिले की गाड़ी से टकराई कार

    हापुड़ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। वह दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं जब छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई। चंदौसी विधानसभा की विधायक गुलाबो देवी को मामूली चोटें आईं जिसके बाद उन्हें रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    यूपी की बिहार-बंगाल से डायरेक्ट कनेक्टिविटी, चार नई अमृत भारत ट्रेनों की मिली सौगात

    लखनऊ से बिहार और बंगाल का सफर अब और भी आसान होने वाला है। गोमतीनगर से दरभंगा और मालदा टाउन के लिए अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त पटना से दिल्ली और सहरसा से अमृतसर के लिए भी ट्रेनें चलेंगी। रेलवे बोर्ड जल्द ही इन ट्रेनों के संचालन की अधिसूचना जारी करेगा जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    कांवड़ पर थूकने वाला उस्मान गिरफ्तार

    मुजफ्फरनगर में हरिद्वार से गंगाजल ला रहे शिवभक्त की कांवड़ पर थूकने के आरोपी उस्मान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने शिवचौक पर पीड़ित शिवभक्त से बात की और पुरकाजी थानाध्यक्ष को वीडियो कॉल कर आरोपी को दिखाया व माफी मंगवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    रायबरेली में नेशनल हाइवे पर गिरा फुट ओवरब्रिज

    रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर एक ट्रक की क्रेन से टकराकर लोहे का फुट ओवरब्रिज गिर गया। सौभाग्य से घटना के समय आसपास कोई नहीं था जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के सामने हुई जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

    सिद्धार्थनगर में एसओजी लोटन और मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश सिराजुद्दीन उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया। बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की जिसमें एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की। (यहां पढ़ें पूरी खबर)