UP News: रायबरेली में नेशनल हाइवे पर गिरा फुट ओवरब्रिज, लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर हुआ हादसा, बाल बाल बचे लोग
रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर एक ट्रक की क्रेन से टकराकर लोहे का फुट ओवरब्रिज गिर गया। सौभाग्य से घटना के समय आसपास कोई नहीं था जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के सामने हुई जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के सामने क्रेन ले जा रहे ट्रक में फंसने से लोहे का फुट ओवर ब्रिज गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय आस पास मौजूद नहीं रहा, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को पकड़ लिया है।
मंगलवार की दोपहर लखनऊ-प्रयागराज एनएच पर एक ट्रक क्रेन लादकर लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रहा था। ऊंचाई अधिक होने के कारण ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के सामने लोहे के फुट ओवरब्रिज में फंस गया।
देखते ही देखते पुल जमीन पर आ गिरा। पुल गिरने की तेज आवाज सुन विद्यालय व सामने स्थित बिजली पावर हाउस में मौजूद लोग दौड़ पड़े। घटना से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे के समय राजमार्ग पर कोई वाहन नहीं था व बच्चे विद्यालय के अंदर थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए सड़क पर पड़े पुल को हटवाया। इस दौरान सड़क के दूसरी ओर से वाहनों का आवागमन जारी रहा।
सीओ का कहना है कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।