यूपी की शिक्षा मंत्री की बाल-बाल बची जान, काफिले की गाड़ी से टकराई कार; हादसे की वजह आई सामने
Gulab Devi accident हापुड़ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। वह दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं जब छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई। चंदौसी विधानसभा की विधायक गुलाबो देवी को मामूली चोटें आईं जिसके बाद उन्हें रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ के पिलखुवा में सड़क दुर्घटना के दौरान उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी घायल हो गईं। काफिले में आगे चल रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। पीछे से शिक्षा मंत्री की कार टकराई।
बताया जा रहा है कि यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का मंगलवार को हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया। गुलाब देवी मंगलवार दोपहर दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं। छिजारसी टोल प्लाजा के पास आगे चल रही एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
इसके बाद मंत्री की सुरक्षा में तैनात वाहन को भी रुकना पड़ा। मंत्री के वाहन का ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया। इस कारण गाड़ी सामने चल रहे वाहन से टकरा गई। चंदौसी विधानसभा की विधायक गुलाबो देवी को मामूली चोटें आईं।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंत्री को तुरंत रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंत्री का अस्पताल में इलाज जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।