Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की शिक्षा मंत्री की बाल-बाल बची जान, काफिले की गाड़ी से टकराई कार; हादसे की वजह आई सामने

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:51 PM (IST)

    Gulab Devi accident हापुड़ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। वह दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं जब छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई। चंदौसी विधानसभा की विधायक गुलाबो देवी को मामूली चोटें आईं जिसके बाद उन्हें रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    हापुड़ में यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, मामूली चोटें आईं। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ के पिलखुवा में सड़क दुर्घटना के दौरान उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी घायल हो गईं। काफिले में आगे चल रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। पीछे से शिक्षा मंत्री की कार टकराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का मंगलवार को हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया। गुलाब देवी मंगलवार दोपहर दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं। छिजारसी टोल प्लाजा के पास आगे चल रही एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

    इसके बाद मंत्री की सुरक्षा में तैनात वाहन को भी रुकना पड़ा। मंत्री के वाहन का ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया। इस कारण गाड़ी सामने चल रहे वाहन से टकरा गई। चंदौसी विधानसभा की विधायक गुलाबो देवी को मामूली चोटें आईं।

    सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंत्री को तुरंत रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंत्री का अस्पताल में इलाज जारी है।

    यह भी पढ़ें- कैफे मालिक ने उधार देने से किया इनकार, तो बदमाशों ने कर दी पिटाई; मुकदमा दर्ज

    comedy show banner
    comedy show banner