कैफे मालिक ने उधार देने से किया इनकार, तो बदमाशों ने कर दी पिटाई; मुकदमा दर्ज
हापुड़ में उधार सामान न देने पर कैफे में घुसकर मारपीट की गई जिसमें कैफे संचालक घायल हो गया। घटना बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन के पास हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। उधार समान देने से मना करने पर कुछ आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन के पास स्थित कैफे में घुसकर मारपीट कर दी। मारपीट में कैफे संचालक घायल हो गया। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट नगर के मोहल्ला भंडापट्टी के अलीम ने बताया कि बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन के पास उसका बीबीए के नाम से कैफे है। सोमवार शाम पांच बजे वह कैफे पर बैठे हुआ था।
इसी बीच मोहल्ला सिकंदर गेट का सूफियान अपने अज्ञात तीन साथियों को लेकर कैफे पर पहुंचा। सुफियान ने पीड़ित से उधार सामान देने के लिए कहा। इस पर पीड़ित ने मना कर दिया। इससे गुस्साए आरोपित व उसके साथियों ने गाली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी।
आरोपित उसके कैफे में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में पीड़ित घायल हो गया। विवाद होता देखकर उसका भाई नदीम व शहजाद ने उसे बचाया। जिसके बाद आरोपित हत्या की धमकी देकर वहां से फरार हो गया।
मारपीट में घायल होने के चलते भाइयों ने उसे अस्पताल पहुंचा। प्राथमिक उपचार कराने के बाद वह कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मारपीट की घटना उसकी दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित सूफियान व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।