UP News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग में एसओ लोटन को छूती हुई निकली गोली
सिद्धार्थनगर में एसओजी लोटन और मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश सिराजुद्दीन उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया। बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की जिसमें एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। एसओजी, लोटन और मोहाना थाना की संयुक्त टीम की सोमवार देर रात 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। लोटन थाना के ठोठरी बाजार रोड पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देख बदमाश ने भागने का प्रयास किया।
संदेह होने पर पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाश ने टीम पर फायर झोंक दिया। जिसमें एसओ लोटन को छूती हुई गोली निकल गई। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाश का नाम मोहाना थाना के बर्डपुर गोसांईगंज निवासी सिराजुद्दीन उर्फ़ बबलू है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद किया है और वह चोरी, लूट, आबकारी एक्ट समेत 31 मुकदमे में वांछित है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक महाजन ने बताया कि लोटन थाना क्षेत्र में संयुक्त टीम चेकिंग अभियान संचालित कर रही थ। इसी दौरान बाइक पर आरोपित आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक से भागने लगा।
पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने उस पर भी फायर किया तो उसके पैर में गोली लगी और गिर गया। वह जनपद के टाप-10 अपराधी की सूची में है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर रखा है।
पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि एक गिरोह संचालित किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर समेत पड़ोस के जिले में भी अपराध करते हैं। कुछ दिन पहले ढेबरुआ थाना पुलिस ने साथियों को पकड़ा है। उनके साथ चोरी किया था, लेकिन उस समय पकड़ा नहीं गया। नेपाल जाने के फिराक में रहा। छात्र जीवन में पहला अपराध किया था।
कार्रवाई करने वाली टीम में एसओ लोटन दिनेश कुमार सरोज, एसओ मोहाना रोहित उपाध्याय, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी, एसआई दिनेश चंद मिश्रा, मुख्य आरक्षी मनोज राय, दिलीप कुमार, आशुतोषधर दूबे, आरक्षी वीरेंद्र तिवारी, सत्येंद्र यादव, छविराज यादव, शैलेन्द्र यादव, शिवपाल यादव, आशुतोष कुमार, विवेक यादव, अभिषेक गुप्ता, सुजय यादव समेत अन्य रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।