Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: मुठभेड़ में 50-50 हजार के इनामी दो बदमाशों को लगी गोली; तमंचे, कारतूस और खोखे बरामद

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:49 PM (IST)

    सहारनपुर में हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 50-50 हजार के इनामी बदमाश प्रमोद और मोनू गोली लगने से घायल हो गए। ये दोनों गागलहेड़ी के सुरेश राणा हत्याकांड में फरार थे। पुलिस को इनके पास से तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। घायल अवस्था में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    मुठभेड़ में घायल बदमाशों को उपचार के लिए ले जाती पुलिस। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस के साथ देर रात बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से 50-50 हजार के इनामी दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान गागलहेड़ी के सुरेश राणा हत्याकांड में फरार प्रमोद और मोनू निवासी हरियाणा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गागलहेड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार सोमवार दिन रात पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे।मय इसी दौरान हरौड़ा कट हाईवे से यमुनानगर की तरफ करीब एक किमी आगे हाईवे किनारे दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखे। 

    जो पुलिस को करीब आता देख दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए कच्चे रास्ते पर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो फिर से फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। 

    पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रमोद उर्फ रामकरण पुत्र तरसेन और सोमवीर उर्फ मोनू पुत्र रणधीर निवासी ग्राम व थाना राजौन्द जनपद कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई। 

    पुलिस को प्रमोद के पास से तमंचा, तीन कारतूस, दो खोखे व सोमवीर के पास से तमंचा, दो कारतूस, पांच खोखे बरामद हुए। दोनों बदमाश गागलहेड़ी में छह महीने पहले हुए सुरेश राणा हत्याकांड के मामले में वांछित थे और रविवार रात को हुई मुठभेड़ के दौरान भाग निकले थे।

    comedy show banner
    comedy show banner