छांगुर बाबा के साथ रहने वाली नीतू की कोठी पर चला बुलडोजर, प्रेमजाल में फंसाकर युवतियों का मतांतरण करने का मामला
हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के साथ रहने वाली नीतू नवीन रोहरा के आवास पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। स्थानीय प्रशासन ने पहले नोटिस चस्पा की थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। कोतवाली उतरौला पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर मौजूद रहे। यह कार्रवाई मतांतरण के मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ एक सख्त संदेश है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले उतरौला के मधपुर गांव के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के साथ रहने वाली नीतू नवीन रोहरा पत्नी नवीन रोहरा की कोठी पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।
कोतवाली उतरौला समेत पांच थानों की पुलिस, उपजिलाधिकारी उतरौला चार जेसीबी लेकर मधपुर स्थित आलीशान कोठी पर पहुंचे और गिराना शुरू कर दिया। बताते हैं कि रात में ही कोठी में छांगुर बाबा के करीब और परिवार के सदस्यों ने कोठी खाली कर दिया था। सुबह कोठी में कोई नहीं मिला। मौके पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी मौजूद हैं।
मतांतरण कराने और विदेशी फंडिंग के मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने छांगुर बाबा, नवीन रोहरा और नीतू नवीन रोहरा समेत अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन ने अतिक्रमण कर बनाई गई कोठी को गिरने की प्रक्रिया शुरू की।
सोमवार देर शाम तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह मय फोर्स के जाकर कोठी पर तीन नोटिस चस्पा की थी। तीनों पर अलग-अलग तिथि अंकित है।
नीतू नवीन रोहरा पत्नी नवीन रोहरा के नाम से जारी नोटिस में कहा गया है कि गाटा संख्या 337/370 के संपूर्ण रकबा 00060 हेक्टेयर से अतिक्रमण की गई जमीन सात दिन में स्वयं खाली कर लें। अन्यथा उक्त अतिक्रमण को नियमानुसार बलपूर्वक हटवा दिया जाएगा।
न्यायालय तहसीलदार उतरौला न्यायिक ने यह आदेश 15 मई 2025 को दिया है। इसी आदेश के अनुपालन में 17 व 26 मई और छह जून 2025 तिथि को नोटिस कोठी की दीवार पर चस्पा की गई। कोठी गिराने की कार्रवाई चल रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पांच थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।