यूपी की बिहार-बंगाल से डायरेक्ट कनेक्टिविटी, चार नई अमृत भारत ट्रेनों की मिली सौगात; ये रहेगा रूट-टाइमिंग
लखनऊ से बिहार और बंगाल का सफर अब और भी आसान होने वाला है। गोमतीनगर से दरभंगा और मालदा टाउन के लिए अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त पटना से दिल्ली और सहरसा से अमृतसर के लिए भी ट्रेनें चलेंगी। रेलवे बोर्ड जल्द ही इन ट्रेनों के संचालन की अधिसूचना जारी करेगा जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। शहरवासियों का बिहार और बंगाल का सफर और आसान होगा। बिहार में चुनावी मौसम के बीच लखनऊ से चार अमृत भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी है। यह ट्रेनें गोमतीनगर से दरभंगा, गोमतीनगर से मालदा टाउन, पटना से दिल्ली और सहरसा से अमृतसर के बीच दौड़ेगी। जल्द ही चारों ट्रेनों के संचालन की नोटिफिकेशन जारी होगी।
लखनऊ से इस समय दरभंगा के लिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस दौड़ती है। स्लीपर और जनरल बोगियों वाली यह ट्रेन 13:50 घंटे में अयोध्या के रास्ते दरभंगा की दूरी तय करती है। रेलवे बोर्ड अमृत भारत ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करेगा।
इससे जनरल और स्लीपर क्लास में चलने वाले यात्रियों का सफर और आसान बनाया जा सकेगा। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गोमतीनगर से दरभंगा और मालदा टाउन, पटना से दिल्ली और सहरसा-अमृतसर अमृत भारत ट्रेनों को चलाने का रूट सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है।
इन ट्रेनों के सेक्शन में शामिल सभी रेल मंडलों की ओर से संभावित टाइम टेबल की रिपोर्ट दे दी गई है। पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन प्रतिदिन दौड़ेगी। हालांकि इसे प्रयागराज-कानपुर होकर चलाया जाएगा, या सुलतानपुर और लखनऊ के रास्ते। इसे लेकर मंथन चल रहा है।
लखनऊ स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते प्लेटफार्म की उपलब्धता कम होती जा रही है। ऐसे में पेंच अमृत भारत के संचालन की टाइमिंग को लेकर फंसा है। वहीं, गोमतीनगर से दरभंगा अमृत भारत और गोमतीनगर से मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन दौड़ेगी।
सहरसा-अमृतर अमृत भारत का संचालन भी सप्ताह में एक दिन होगा। परिचालन से जुड़े रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही बोर्ड संचालन की नोटिफिकेशन जारी करेगा। रेल कोच फैक्ट्री से रेक का आवंटन भी हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।