UP Breaking News: हाथरस में सरेआम एसी मैकेनिक की गोली मारकर हत्या; फर्रुखाबाद में नकली करंसी पकड़ी गई
UP Latest News Updates: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली समेत सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें, पल-पल की अपडेट आपको मिलेंगी Jagran.Com के इस लाइव ब्लॉग में...

जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: Uttar Pradesh Breaking News Update: उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, राज्य, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें सब आपको मिलेंगी इस ब्लॉग में...
Uttar Pradesh Breaking News Update 5th July
फर्रुखाबाद में इन दिनों नकली नोट का चलन बढ़ा हुआ, जिसके गिरोह को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस के हाथ उनका सरगना नहीं लगा है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए युवकों से 1.27 लाख रुपये के नकली नोट, डेस्क प्रिंटर, मुहरें आदि बरामद की गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कच्चे मकान की दीवार ढह गई और इसके मलबे के नीचे आकर भाई-बहन दब गए। दोनों को चिकित्सालय लाया गया। यहां तीन वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया गया। उसकी बहन को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर किया गया है। सूचना पर तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
पीलीभीत : माधोटांडा-खटीमा मार्ग पर बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन राहगीरों पर बाघ ने हमला कर दिया। इससे तीनों लोग घायल हो गए। उपचार के बाद तीनों को घर भेज दिया गया।
Pilibhit Breaking: मिट्टी निकालने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मृत्यु के मामले में ईंट भट्ठा मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई है।
संवाद सूत्र, असमोली (संभल) : असमोली के मनौटा में संचालित निजी स्कूल बिजडम अकादमी में बुधवार की सुबह दस बजे स्लाइडिंग स्विंग झूला टूटने से एलकेजी का मासूम छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भेजा गया लेकिन मासूम की मृत्यु हो गई। दोपहर में शव आने के बाद स्वजन ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव काे सुपुर्दे खाक कर दिया।
पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन नौ जुलाई से गोरखपुर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के बीच नियमित चलने लगेगी। 22549/22559 नंबर की वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में सिर्फ छह दिन ही चलाई जाएगी। शनिवार को गोरखपुर स्थित न्यू वाशिंग पिट में इस ट्रेन की सफाई-धुलाई और मरम्मत होगी। रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन के संचालन, रूट, ठहराव और समय सारिणी की अधिसूचना जारी कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
जागरण संवाददाता, आगरा: शहर के चर्चित सिकंदरा के मागरौल गूर्जर के जंगल में 15 वर्षीय किशाेरी से दरिंदगी के मामले में दोषी गणेश और संतोष को न्यायालय ने 116 दिन में ताउम्र कैद की सजा सुनाई है। इस वर्ष 11 मार्च को जंगल में युवती मरणासन्न हालत में मिली थी। गणेश और संतोष ने किशोरी से दरिंदगी के साथ दुपट्टे से गला घोट दिया था। किशोरी को मृत जानकर जंगल में छोड़कर फरार गए थे। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने दोषियों को शेष जीवन जेल में सजा के रूप में बिताने का सुनाया फैसला।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बाईपास रोड पर मजार हटाने की सूचना पर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया। सैकडों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने हाईवे पर उपद्रव कर दिया। घंटे भर से अधिक समय तक सड़क पर नारेबाजी की। वीडियो बना रहे मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। मीडियाकर्मियों ने किसी तरह मौके से भागकर खुद को सुरक्षित किया।
जागरण संवाददाता, आगरा: फतेहपुर सीकरी स्मारक के पास टकसाल के पीछे चीताघर के खंडहर में मिला तांत्रिक का शव। जगनेर के नगला बेला गांव के रहने वाले थे 62 वर्षीय यादराम। स्मारक में घूमने के दौरान पैर फिसलने गिरकर मृत्यु होने का अनुमान।
जागरण संवाददाता, सुलतानपुर: सोमवार की रात अखंड नगर के मरूई किशुनदासपुर में किसान धर्मराज और विजय राजभर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना उस वक्त हुई जब दोनों लोग खेत में धान की रोपाई के लिए पानी भरने गए थे। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह दोनों का शव गांव पहुंचा। डेवाढ़ घाट पर पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। शांति व्यवस्था के लिए गांव में पीएससी भी तैनात थी।
गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए टाइम टेबल रेलवे बोर्ड ने बुधवार को जारी कर दिया। वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे चलकर बस्ती से 6.58 बजे और अयोध्या से 8.15 बजे होते हुए लखनऊ 10.20 बजे पहुंचेगी।
जागरण संवाददाता, बांदा: अचानक सामने आए बाइक चालक को बचाने में ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही रोडवेज बस टकरा गई। बांदा-हमीरपुर हाईवे पर पपरेंदा के पास हुए हादसे में शीशा टूटने से बस के केबिन में बैठे दो यात्री घायल हो गए। बांदा डिपो की बस मथुरा से आ रही थी। चालक शिवदत्त व कंडक्टर जीतू द्विवेदी बाल-बाल बचे। बस में 53 सवारियां बैठी थीं, जिनमें घायल दो लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है, छह सवारियां मामूली रूप से चुटहिल हुईं। चौकी इंचार्ज राजेश मिश्र ने बताया कि ट्रक चालक महताब को हिरासत में लिया गया है, अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ।
हाईकोर्ट के अनुभाग अधिकारी श्याम किशोर शुक्ला के घर घुसे बदमाश, पटना से कालिंदीपुरम कॉलोनी स्थित निवास लौटे तो ताला टूटा मिला, घर से कीमती सामान गायब है।

Bareilly News: मंदिर में मांस के टुकड़े फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हाफिजगंज में क्षेत्र के सनेकपुर गांव में मंदिर में मीट के टुकड़े फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची भारी मात्रा में पुलिस फोर्स वहां पहुंची है।
Agra News: लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर रोहित कुमार सक्सेना को आटो गैंग ने लूटा। विद्या नगर न्यू आगरा के रहने वाले रोहित कुमार सोनभद्र में हैं तैनात। मंगलवार की रात को रामबाग से टूंडला रेलवे स्टेशन जाने के लिए आटो में बैठे थे। सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने मारपीट कर 15 हजार रुपये और बैग लूटा। वारदात के बाद इंजीनियर काे कुबेरपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेंका। घायल रोहित सक्सेना को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
UP Live News Update। प्रयागराज: संगमनगरी में मानसूनी घटाएं बुधवार को फिर जमकर बरस रही हैं। सुबह आठ बजे से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। कभी तेज तो कभी मद्धम। मौसम विभाग ने बुधवार को तेज बरसात की संभावना पहले ही जताई थी।

बुलंदशहर, आहार थाना क्षेत्र में खानपुर से घर आया युवक अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह युवक अपनी चारपाई पर जख्मी हालत में मिला। स्वजन ने दूसरे संप्रदाय के युवकों पर हमला कर घायल करने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में युवक ने अपने सीने, हाथ और पेट को ब्लेड से काटा और कमरे में रखी एक बोतल में खून भी भरा, जो पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल युवक को हालत चिंताजनक बनी हुई है।
Ram Temple: अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूतल तैयार होने के बाद प्रथम तल का निर्माण भी पूरी गति से प्रारंभ हो गया है। इस पर स्तंभ लगाने के लिए ढांचा तैयार हो रहा है। प्रथम चरण में नृत्य मंडप, रंग व गुह्य मंडप पर स्तंभों के निर्माण के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जा चुका है। दूसरी तरफ भूतल को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें...
UP Weather Update: मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। 24 घंटे में पूर्वांचल में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में विभाग ने सलाह दी है कि बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें। खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Kanpur Dehat: अकबरपुर में रात्रि गश्त के दौरान पिकअप की टक्कर से पुल पर बेहोश पड़े युवक व उसे उठा रहे सिपाही की मौत हो गई। वहीं एक दारोगा व सिपाही घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी की सिपाही पुल से नीचे गिरा। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने घायलों का हाल जाना। आरोपित चालक को पकड़ लिया गया है। घटना अकबरपुर के तिवारीपुर पुल की है। खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें...
