Hathras News: एसी मैकेनिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, शोर मचाने पर बाइक छोड़कर भागे नकाबपोश बदमाश
सदर कोतवाली के मुरसान गेट स्थित माहौर गेस्ट हाउस के निकट नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान पर बैठे एसी मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम गोली चलने से मौके पर भगदड़ मच गई। दुकान पर बैठे मैकेनिक के दो दोस्तों ने शोर लोगों को बुला लिया। लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो दोनों बदमाश बाइक को छोड़कर भाग गए।

हाथरस, जागरण टीम: सदर कोतवाली के मुरसान गेट स्थित माहौर गेस्ट हाउस के निकट नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान पर बैठे एसी मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम गोली चलने से मौके पर भगदड़ मच गई। दुकान पर बैठे मैकेनिक के दो दोस्तों ने शोर लोगों को बुला लिया। लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो दोनों बदमाश बाइक को छोड़कर भाग गए। वहीं, गंभीर हालत में मैकेनिक ने अलीगढ़ में उपचार के दौरान मैकेनिक ने दम तोड़ दिया।
बताया गया कि मैकेनिक कुछ दिनों से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने लगा था। इसी रंजिश में गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
संजय की दुकान में घुसकर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, आगरा रोड स्थित गणेश सिटी कॉलोनी निवासी संजय पुत्र जगदीश प्रसाद की मुरसान गेट स्थित माहौर गेस्ट हाउस के निकट अमेरिकन एयर कंडीशनर के नाम से दुकान है। बुधवार दोपहर संजय अपने दो साथियों के साथ दुकान पर बैठा था। तभी मुरसान गेट की तरफ से दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश आए दोनों के हाथों में तमंचा था। आते ही दोनों ने संजय को निशाना बनाते हुए फायर किया।
गोली संजय के बाएं पैर में लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। संजय के साथियों ने शोर मचाया। शोर सुनकर अन्य लोग आ गए। लोगों को आता देख नकाबपोश बदमाश अपनी बाइक छोड़कर लाला नगला पुलिस चौकी ओर भाग गए। घायल संजय को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सक ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ में उपचार के दाैरान संजय ने दम तोड़ दिया।
लोगों से पुलिस ने की पूछताछ
घटनास्थल का सीओ सुरेंद्र सिंह ने निरीक्षण कर लोगों से घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। बदमाश दुकान के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
कोतवाल शिव कुमार शर्मा का कहना है कि बाइक सवारों ने युवक को गोली मारी है, जिससे उसकी मौत हुई है। मौके से बदमाशों की बाइक बरामद की गई है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।