Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण शुरू, तीनों तलों में लगाए जाएंगे 360 स्तंभ

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 06:57 AM (IST)

    Ram Mandir इसी माह भूतल की फर्श पर संगमरमर लगना शुरू हो जाएगा। इसके लिए मकराना के संगमरमर की आपूर्ति तेजी से हो रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रथम तल पर निर्माण शुरू हो गया है। प्रथम तल पर मंडपों की निर्धारित परिधि में ढाई फीट ऊंची पत्थर की दीवार बनाई जा चुकी है।

    Hero Image
    अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है।

    प्रवीण तिवारी, अयोध्याः अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूतल तैयार होने के बाद प्रथम तल का निर्माण भी पूरी गति से प्रारंभ हो गया है। इस पर स्तंभ लगाने के लिए ढांचा तैयार हो रहा है।

    प्रथम चरण में नृत्य मंडप, रंग व गुह्य मंडप पर स्तंभों के निर्माण के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जा चुका है।दूसरी तरफ भूतल को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    मकराना के संगमरमर की आपूर्ति हुई तेज

    इसी माह भूतल की फर्श पर संगमरमर लगना शुरू हो जाएगा। इसके लिए मकराना के संगमरमर की आपूर्ति तेजी से हो रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रथम तल पर निर्माण शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम तल पर मंडपों की निर्धारित परिधि में ढाई फीट ऊंची पत्थर की दीवार बनाई जा चुकी है। इसी पर स्तंभ खड़े किए जाएंगे। भूतल की तरह ही स्तंभ के एक हिस्से को दूसरे से जोड़कर निर्मित किया जाएगा। मंदिर के तीनों तलों में 360 स्तंभ लगाए जाने हैं।

    दिसंबर तक राम मंदिर का भूतल पूरी तरह तैयार होना है

    भूतल पर 160 स्तंभ लग चुके हैं। दिसंबर तक राम मंदिर का भूतल पूरी तरह तैयार होना है, जिसमें दरवाजे, खिड़की तथा बिजली वायरिंग से लेकर फर्श पर संगमरमर लगने हैं। नए वर्ष में मकर संक्रांति के बाद रामलला को भव्य मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया जाना है।

    इसके पहले परिसर में सात दिन तक विशेष अनुष्ठान होगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक मंदिर के पांच मंडपों में से रंग व नृत्य मंडप पूर्ण रूप से निर्मित हो जाएंगे।