उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: सुलतानपुर में पुलिस टीम पर हमला, छांगुर को लेकर ATS की टीम पहुंची बलरामपुर
सुलतानपुर में वारंटी के ठिकाने पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उधर हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर एटीएस की टीम बलरामपुर में उतरौला के मधपुर पहुंची।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश की 6 बड़ी खबरों की सीरीज में आज बात करेंगे सुलतानपुर जिले की, जहां वारंटी के ठिकाने पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उधर, हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर एटीएस की टीम बलरामपुर में उतरौला के मधपुर पहुंची। एटीएस के साथ ही अन्य एजेंसिंयों के रडार पर छांगुर के साथ ही उसके गैंग के अन्य सदस्य भी हैं।
सुलतानपुर में वारंटी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला
राजधानी लखनऊ के बेहद करीब के जिले में कानपुर का बिकरू कांड होते-होते बच गया। यहां पर वारंटी के परिवार के लोगों ने कानून अपने हाथ में ले लिया। लोगों ने वारंटी की तलाश में गई पुलिस टीम पर ईंट और पत्थरों से हमला बोल दिया। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छांगुर को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस, उगलवाएगी राज
हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर एटीएस की टीम शुक्रवार को दोपहर में उतरौला के मधपुर पहुंची। एटीएस के साथ ही अन्य एजेंसिंयों के रडार पर छांगुर के साथ ही उसके गैंग के अन्य सदस्य भी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्वी यूपी के आठ जिलों में आज और कल भारी वर्षा, IMD ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में कहीं बारिश, कहीं धूप का सिलसिला जारी है। लखनऊ में बादलों की आवाजाही के बीच दिन भीषण उमस से काफी राहत मिली है। दिन का तापमान 34.3 और रात का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राजधानी में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई है, जबकि पूर्वी यूपी के आठ जिलों समेत पश्चिम के कुछ इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गोरखपुर में मां के सामने कुल्हाड़ी से हमला कर बेटे को उतारा मौत के घाट
धान की रोपाई कर रहे युवक की गुरुवार दोपहर मां के सामने कुल्हाडी़ से हमला कर सरेआम हत्या कर दी गई। आरोप है कि गाय चोरी के पुराने विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने वारदात को अंजाम दिया। युवक की मां व गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। बांसगांव थाना पुलिस ने मां की तहरीर पर दोनों भाइयों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।दोनों की तलाश में छापेमारी चल रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
151 किलो की कांवड़ लेकर चल पड़े साजिद और सनी
सनातन की बात ही कुछ ऐसी है जो शिवपुरी के दो मुस्लिम भाइयों को रोक नहीं पाई। वे अपने जत्थे के साथ गंगा घाट पर पहुंचे और भागीरथ बनकर 151 किलो गंगा जल की कांवड़ लेकर गंतव्य को निकल पड़े। दोनों कहते हैं कि माता और पिता की इच्छा थी कि कांवड़ लेकर आएं और भगवान शिव का अभिषेक करें। शिव बहुत दयालु हैं, हमने सुन रखा है। हम सनातनी पहले मुस्लिम बाद में हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कानपुर के डॉ. हरिदत्त नेमी को योगी सरकार ने दिया झटका
कानपुर में जिलाधिकारी से विवाद के चलते निलंबित किए गए कानपुर नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी को हाई कोर्ट से स्थगन आदेश मिलने के बाद भी शासन स्तर से उनको राहत देने वाला कोई आदेश गुरुवार को नहीं किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।