Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: पूर्वी यूपी के आठ जिलों में आज और कल भारी वर्षा, IMD ने जारी किया अलर्ट

    लखनऊ में अगले दो-तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के आठ जिलों समेत कई अन्य जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। 16 जुलाई के बाद लखनऊ में अच्छी बारिश की उम्मीद है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।

    By Vikash Mishra Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर सिविल लाइंस में वर्षा के दौरान वाहनों की लाइट के बीच छतरी के साथ जाता राहगीर। अभिनव राजन चतुर्वेदी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update Today: प्रदेश में कहीं बारिश, कहीं धूप का सिलसिला जारी है। लखनऊ में बादलों की आवाजाही के बीच दिन भीषण उमस से काफी राहत मिली है। दिन का तापमान 34.3 और रात का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राजधानी में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई है, जबकि पूर्वी यूपी के आठ जिलों समेत पश्चिम के कुछ इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, राजधानी में अच्छी बारिश के लिए अभी दो-तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, 16 जुलाई के बाद लखनऊ समेत आसपास के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।

    शुक्रवार से रविवार तक बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल जमकर बरसेंगे। इसके अलावा लखनऊ समेत प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आगामी दो दिनों तक गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।