UP News: गोरखपुर में मां के सामने कुल्हाड़ी से हमला कर बेटे को उतारा मौत के घाट, गांव में मची सनसनी
गोरखपुर के बांसगांव में धान की रोपाई कर रहे अनिल यादव नामक एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की मां के अनुसार सोहन और मोहन यादव नामक दो भाइयों ने गाय चोरी के पुराने विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बांसगांव (गोरखपुर)। धान की रोपाई कर रहे युवक की गुरुवार दोपहर मां के सामने कुल्हाडी़ से हमला कर सरेआम हत्या कर दी गई। आरोप है कि गाय चोरी के पुराने विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने वारदात को अंजाम दिया। युवक की मां व गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।बांसगांव थाना पुलिस ने मां की तहरीर पर दोनों भाइयों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।दोनों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
बांसगांव थाना क्षेत्र के गजारी गांव निवासी फूलमती देवी पत्नी स्व. बसंत यादव गुरुवार दोपहर बेटे अनिल यादव (40) के साथ बगल के गांव में स्थित खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। दोपहर करीब दो बजे अचानक पट्टीदार सोहन यादव और मोहन यादव बाइक से खेत में पहुंचे।
दोनों के हाथ में कुल्हाड़ी और धारदार हथियार था।फूलमती देवी ने पुलिस को बताया कि आते ही दोनों बिना कुछ कहे अनिल पर टूट पड़े।गर्दन, सिर और पैरों पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। वह चीखती-चिल्लाती रहीं लेकिन जब तक आसपास के लोग मदद को पहुंचे अनिल खून से लथपथ होकर गिर चुका था।गंभीर हालत में अनिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गाय चोरी बना हत्या की वजह
चार दिन पहले अनिल की एक गाय लापता हो गई थी। उसने सोहन और मोहन पर चोरी करने का आरोप लगाया था। बुधवार को उसकी गाय बगल के गांव में मिल गई थी।लेकिन चोरी का आरोप लगाने से दोनों भाई नाराज थे।इसी रंजिश में गुरुवार को मौका पाकर उन्होंने अनिल को मौत के घाट उतार दिया।
युवक की हत्या में शामिल सोहन व मोहन की तलाश में छापेमारी चल रही है।जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।अब तक की छानबीन में सामने आया है कि गाय चुराने की रंजिश में यह वारदात हुई है।
- जितेंद्र कुमार तोमर, एसपी दक्षिणी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।