Police Team Attacked : सुलतानपुर में वारंटी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा और सिपाही घायल
Police Team Attacked In Sultanpur By Family Member of Criminal गोसाईगंज थाने के सुदनापुर के कपिल देव सिंह के खिलाफ कुछ दिन पहले वारंट जारी हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे द्वारिकागंज चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी पुलिस टीम के साथ आरोपित के घर दबिश देने गए थे। इसी बीच उन पर हमला बोल दिया गया। पुलिस ने इसके बाद भी घर की तलाशी ली।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर : राजधानी लखनऊ के बेहद करीब के जिले में कानपुर का बिकरू कांड होते-होते बच गया। यहां पर वारंटी के परिवार के लोगों ने कानून अपने हाथ में ले लिया। लोगों ने वारंटी की तलाश में गई पुलिस टीम पर ईंट और पत्थरों से हमला बोल दिया। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
सुलतानपुर के बरौंसा में शुक्रवार को वारंटी के यहां दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस हमले में उपनिरीक्षक और सिपाही घायल हुए हैं। गोसाईगंज थाने के सुदनापुर के कपिल देव सिंह के खिलाफ कुछ दिन पहले वारंट जारी हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे द्वारिकागंज चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी पुलिस टीम के साथ आरोपित के घर दबिश देने गए थे। इसी बीच उन पर हमला बोल दिया गया। पुलिस ने इसके बाद भी घर की तलाशी ली।
बताया जा रहा है कि हमले में द्रिवेश त्रिवेदी और कांस्टेबल शिवम घायल हो गए। पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। डायल 112 पर तैनात सुरक्षाकर्मी और थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर वारंटी की हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नही लग सका। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई थी। जहां उनके साथ हल्का-फुल्का मामला हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।