Jalaluddin alias Changur : मतांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस, उगलवाएगी राज
Jalaluddin alias Changu in Trap of UP ATS छांगुर उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और नीतू के पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन को एटीएस ने गिरफ्तार किया है एटीएस की टीम छांगुर को लेकर मधपुर में गिराई गई उसकी कोठी में है। एक टीम कोठी के अंदर पड़ताल में लगी है। कोठी की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने आमजन का आवागमन रोक दिया गया है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर : हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर एटीएस की टीम शुक्रवार को दोपहर में उतरौला के मधपुर पहुंची। एटीएस के साथ ही अन्य एजेंसिंयों के रडार पर छांगुर के साथ ही उसके गैंग के अन्य सदस्य भी हैं।
छांगुर, उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और नीतू के पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन को एटीएस ने गिरफ्तार किया है एटीएस की टीम छांगुर को लेकर मधपुर में गिराई गई उसकी कोठी में है। एक टीम कोठी के अंदर पड़ताल में लगी है। कोठी की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने आमजन का आवागमन रोक दिया गया है।
एटीएस का शिकंजा मतांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन पर शिकंजा कसता जा रहा है। उत्तर प्रदेश एटीएस को इनकी सात दिन की रिमांड मिली है। एटीएस इनके कई राज की बातें उगलवाने के प्रयास में छांगुर को लेकर बलरामपुर पहुंची है।
उत्तर प्रदेश एटीएस ने जिन छांगुर और उसकी मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को सात दिन की रिमांड पर लिया है, वो दोनों बेहद शातिर हैं। दोनों से उनके गिरोह के नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और उनकी अवैध संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके बाद उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी। पता चला है कि यह गिरोह पिछले 15 वर्ष से हिंदू युवतियों को बरगलाने के काम कर रहा है।
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर कई वर्षों से मतांतरण का काम कर रहा है। इसमें मोहम्मद अहमद का नाम भी आया है। मतांतरण में विदेशों के फंडिंग की जानकारी मिलने के बाद ईडी ने एटीएस से एफआईआर की कापी मांगी है। कुछ सरकारी कर्मियों के भी छांगुर से कनेक्शन सामने आए हैं। इनमें से कुछ तो उसके साथ व्यवसाय भी कर रहे हैं।
इससे पहले गुरुवार को यूपी एटीएस ने गोसाईगंज जेल से छांगुर और नसरीन की कस्टडी ली। अब सात दिन एटीएस की कई टीमें दोनों से पूछताछ करेंगी। एटीएस की टीमें छांगुर के खातों में फंडिंग व धर्मांतरण की गुत्थी हल करेगी। एटीएस की रडार पर छांगुर के नेक्सस व सहयोगी भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।