Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें: अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल, अखिलेश बोले- तिगड़ी बिगाड़ रही काम; श्रावस्‍ती में 25 मकान ढहाए

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी की दोषसिद्धि रद्द कर दी जिससे उनकी विधानसभा सदस्यता बहाल हो गई। अखिलेश यादव ने बीजेपी चुनाव आयोग और जिला प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है। कौशांबी में प्रेम विवाह से नाराज़ परिवार ने प्रेमी की हत्या कर दी।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश - 6 बजे 6 खबरें:

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलाहाबाद हाई कोर्ट से अब्बास अंसारी को बड़ी राहत मिली है। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने हेट स्पीच मामले में उनकी दोषसिद्धि रद कर विधानसभा सदस्यता बहाल कर दी है।

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तिगड़ी काम कर रही है। जिसमें चुनाव आयोग, बीजेपी और जिला प्रशासन शामिल हैं।

    सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान व दुकान के मामलों में जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। नगर पालिका परिषद भिनगा क्षेत्र में तहसील से ईदगाह की ओर लगभग 85 मीटर के दायरे में 25 मकान व दुकानों को ढहा दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, सजा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक; विधायकी बहाल

    इलाहाबाद हाई कोर्ट से अब्बास अंसारी को बड़ी राहत मिली है। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने हेट स्पीच मामले में उनकी दोषसिद्धि रद कर विधानसभा सदस्यता बहाल कर दी है। बुधवार को लंंच के बाद यह आदेश सुनाया गया। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    अखि‍लेश का भाजपा पर न‍िशाना, कहा- चुनाव आयोग, बीजेपी और जिला प्रशासन की तिगड़ी बिगाड़ रही काम

    फिरोजाबाद में अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में चुनाव आयोग बीजेपी और जिला प्रशासन की तिगड़ी काम कर रही है। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि किसानों को उनकी लागत भी नहीं मिल रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    10 घंटे में ढहाए 25 मकान, अवैध कब्‍जे के खि‍लाफ श्रावस्‍ती में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई

    श्रावस्ती जिले के भिनगा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई। तहसील से ईदगाह की ओर 85 मीटर के दायरे में 25 मकान और दुकानें ध्वस्त की गईं। शिकायत के बाद हुई इस कार्रवाई में 10 घंटे तक बुलडोजर चले। डीएम ने बताया कि खाली जमीन पर सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग बनाई जाएगी साथ ही बेघर हुए लोगों को आवास योजना का लाभ मिलेगा।

    यूपी में जलालाबाद तहसील का नाम बदला, सीएम योगी ने दिया था निर्देश

    शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के अवर सचिव ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह सूचना दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। भगवान परशुराम की जन्मस्थली होने के कारण जलालाबाद को पर्यटन स्थल घोषित किया गया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    बेटी के रिश्ते से नाखुश थे घरवाले… प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला, घर में ही छिपा दी लाश, पुलिस पहुंची तो उड़ गए सबके होश

    कौशांबी में एक प्रेम प्रसंग से नाराज़ होकर लड़की के परिवार वालों ने प्रेमी युवक को घर बुलाकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। युवक और लड़की ने पाँच महीने पहले प्रेम विवाह किया था जिससे लड़की के परिजन नाखुश थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    Gorakhpur News: मुठभेड़ में पकड़े गए थे जंगल में लूट करने वाले डायना गैंग के बदमाश

    गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में पुलिस और डायना गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दंपती से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने 15 अगस्त को एक दंपती को धमकाकर उनसे पैसे लूटे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    UP Weather Today: राजधानी लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में कल से भारी बारिश का अलर्ट

    अगस्त के पहले दो हफ़्तों में उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हुई लेकिन बाद में तापमान बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार 21 अगस्त से मौसम फिर बदलेगा और पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है साथ ही कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)