Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Today: राजधानी लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में कल से भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए आज कैसा रहेगा मौसम

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:10 AM (IST)

    अगस्त के पहले दो हफ़्तों में उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हुई लेकिन बाद में तापमान बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार 21 अगस्त से मौसम फिर बदलेगा और पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है साथ ही कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।

    Hero Image
    23 और 24 अगस्त को प्रदेशभर में वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अगस्त माह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। एक से 14 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से अधिक बरसात रिकार्ड की गई, लेकिन पिछले चार दिनों से हो रही तेज धूप की वजह से दिन और रात के तापमान में करीब पांच-छह डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हुई है। 21 अगस्त से मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 24 अगस्त तक प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी यूपी में तेज बारिश के पूर्वानुमान हैं। 22 अगस्त से इसमें और वृद्घि होगी, जबकि 23 व 24 अगस्त को पूरब से पश्चिम तक बादल जमकर बरसेंगे।

    50 से अधिक जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

    मौसम विभाग के मुताबिक, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के जिलों में मंगलवार को तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बरसात के आसार हैं। इसके अलावा सहारनपुर, शामली, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर और अमरोहा में भी भारी वर्षा हो सकती है।