Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखि‍लेश का भाजपा पर न‍िशाना, कहा- चुनाव आयोग, बीजेपी और जिला प्रशासन की तिगड़ी बिगाड़ रही काम

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:46 PM (IST)

    फिरोजाबाद में अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में चुनाव आयोग बीजेपी और जिला प्रशासन की तिगड़ी काम कर रही है। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि किसानों को उनकी लागत भी नहीं मिल रही है।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तिगड़ी काम कर रही है। जिसमें चुनाव आयोग, बीजेपी और जिला प्रशासन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि धर्म और अधर्म की लड़ाई चलती रहेगी। अखि‍लेश यादव टूंडला के रेलवे कॉलोनी रोड निवासी वरिष्ठ आईएएस संतोष यादव के पिता बीआर यादव के त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार दोपहर दो बजे पहुंचे अखिलेश यादव 10 मिनट संतोष यादव के आवास पर रुके। इसके बाद वह स्टेशन रोड स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यवीर यादव के आवास पर पहुंचे। जहां पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को ये आश्वासन दिलाया था कि उनकी आय दोगुनी होगी, लेकिन किसान वहीं के वहीं है।

    किसानों को उनकी लागत भी नहीं मिल रही है। ये लोग राम राज्य लाने का सपना दिखाते थे। आज, कल और पहले भी अयोध्या में खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी हमने देखी है। पूरे प्रदेश में किसानों की लाइन लगी है। ये जो संकट पैदा हुआ है। उससे उबारने के लिए भाजपा सरकार के पास कोई कार्यक्रम नहीं है। न दिल्ली और न उत्तर प्रदेश सरकार पर। दिल्ली की सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है।

    अमेरिका ने जो सबक सिखाया है। हमें उम्मीद है कि भाजपा अब जमीन पर काम करेगी। लखनऊ वाले हमेशा हवा में रहते हैं। खाद का इंतजाम कर नहीं पा रहे हैं। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट के लिए यह परीक्षा का समय है। जब अमेरिका के राष्ट्रपति ने टैरिफ लगा दिया। सामान पर टैक्स लग गया है। मुरादाबाद, अलीगढ़ और फिरोजाबाद के कारोबार पर भी असर पड़ेगा। इससे निपटने के लिए भाजपा सरकार के पास क्या योजना है।

    भाजपा वाले कहते हैं कि हम तीसरी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। इससे न तो किसानों की मदद हो रही है और न युवाओं की। आप मदद किन उद्योगपतियों की कर रहे हो। इतना नौजवान पहले कभी बेरोजगार घूमते नहीं दिखा। रोजगार के लिए कोई उद्योग नहीं, कोई कारखाना नहीं। बिजली महंगी कर दी है, जो बिजली सपा सरकार में बनी उसे भी बर्बाद कर दिया। ये डुबाने वाले लोग हैं। पिछले चुनाव में हजारों वोट चुनाव आयोग ने काट दिए। हमें खुशी है कि हमसे हटकर लड़ाई अब चुनाव आयोग और डीएम के बीच में हो गई है। अभी तक चुनाव आयोग ये कह रहा था कि हमें कोई सूची नहीं मिली।

    डीएम कह रहे हैं कि उन्हें सूची मिल गई। ये झगड़ा अब हमारा नहीं है। ये झगड़ा अब चुनाव आयोग और जिलाधिकारी के बीच का है। ये जो 18 हजार वोट की सूची हमने दी थी इस पर अब चुनाव आयोग और डीएम अपनी रिपोर्ट देंगे। वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा सपाइयों ने दिया।

    रामपुर के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि एक भी व्यक्ति को बाहर वोट डालने नहीं निकलने दिया। उप चुनाव जिसमें सपा का अधिक वोट था। वहां सोचिए 80 प्रतिशत वोट भाजपा को मिला। अगर 10 लोग वोट डालने निकले तो सोचिए आठ लोग बीजेपी को डाल आए। 100 में से 80 वोट बीजेपी का था। दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। बीजेपी सरकार में कई तरह की डकैती हो रही है। जमीन और अधिकारों की चोरी हो रही है। चौथा स्तंभ भी सच दिखा दे तो तत्काल गिरफ्तारी हो जाती है। देश की जनता भाजपा को हटाना चाहती है।

    वर्ष 2027 में हम वोट चोरी न हों इसके लिए काम करेंगे। राहुल गांधी के साथ उनका धर्मयुद्ध का पोस्टर लखनऊ में लगे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्म की लड़ाई हमेशा चलती रही है। न्याय और अन्याय में हमेशा लड़ाई चली है। भगवान श्रीकृष्ण ने जबसे इस धरती को छोड़ा। तभी से कलयुग शुरू हो गया।

    यह भी पढ़ें- जौनपुर में मतदाताओं का नाम गलत ढंग से काटने की अख‍िलेश यादव ने की श‍िकायत, डीएम ने द‍िया यह जवाब