Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें: अलीगढ़ में सीएम, अगले महीने से बनेगा नया ल‍िंक एक्सप्रेस-वे; बाढ़ पीड़ितों को घर देगी सरकार

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा और चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कंटेनरों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश - 6 बजे 6 खबरें

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बिना नाम लिए सपा पर जमकर प्रहार किए। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराने के तैयारी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में यूपी में बाढ़ की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। कहा कि बाढ़ व वर्षा के कारण जिन लोगों के मकान गिर गए हैं, उन सभी लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना की सुविधा से लाभांवित किया जाए।

    पढ़िए 6 बजे की 6 बड़ी खबरें

    सीएम योगी ने अलीगढ़ में 958 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकापर्ण और शिलान्यास

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में 958 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकापर्ण और शिलान्यास किया। बच्चों का अन्न प्राशन कराया गया और पोषण किट का वितरण किया गया। लोकार्पण सूची में नगर निगम की सबसे अधिक 83 परियोजनाएं शामिल हैं जिनकी लागत 398 करोड़ रुपये है। शिलान्यास सूची में 796 करोड़ की 105 विकास परियोजनाएं हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    यूपी में अगले महीने से बनना शुरू हो जाएगा एक और ल‍िंक एक्सप्रेस-वे! 

    उत्तर प्रदेश सरकार चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। यूपीडा ने इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। 15.17 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर 939.67 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना से चित्रकूट और बुंदेलखंड के बीच यातायात सुगम होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    बाढ़-वर्षा में जिनके गिर गए मकान, उन्हें सरकार देगी आवास

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी में बाढ़ राहत और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने और फसल क्षति का मुआवजा देने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कैंप लगाने और विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कहा गया। युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, कंटेनरों की टक्कर में चालक की मौत, केबिन काटकर निकाला शव

    दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बजरफुट से लदे दो कंटेनरों की टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मेरठ निवासी 35 वर्षीय साजिद कंटेनर चला रहा था। गजरौला के पास मोहम्मदाबाद गांव के सामने पुल पर आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगाई जिससे साजिद का कंटेनर उससे टकरा गया। साजिद दो घंटे तक कंटेनर में फंसा रहा और तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    UP Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

    लखनऊ और आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। लखनऊ में छह साल बाद एक दिन में सबसे अधिक 91.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    धरने पर बैठे राज्यमंत्री, फोन पर जेई ने कहा- खुद आकर बदल लें ट्रांसफार्मर

    सीतापुर में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने 20 दिन से खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मंत्री ने जेई रमेश कुमार मिश्रा को फोन किया जिन्होंने उनसे स्वयं आकर ट्रांसफार्मर बदलवाने की बात कही। इससे नाराज मंत्री समर्थकों के साथ कोरैया गांव पहुंचे और ट्रांसफार्मर उतरवाने लगे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)