Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, आगरा समेत 30 जिलों में घनघाेर बरसात की चेतावनी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:32 AM (IST)

    UP Weather News लखनऊ और आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। लखनऊ में छह साल बाद एक दिन में सबसे अधिक 91.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    Hero Image
    UP Weather News: भारी बारिश के बीच से गुजरते वाहन चालक। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पिछले तीन दिनों से पश्चिमी, मध्य और पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश ने उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत दी है। राजधानी लखनऊ में छह साल बाद एक दिन में सर्वाधिक 91.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज व मैनपुरी समेत 30 से अधिक जिलों में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। हालांकि, गुरुवार से मानसून फिर से कमजोर पड़ने लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 से अधिक जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानकि अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगस्त माह में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बादल जमकर बरसेंगे। इसके अलावा 12 जिलों में भी बादल जमकर बरसेंगे। 40 से अधिक जिलों में वज्रपात की चेतावनी है।मौसम विभाग ने मंगलवार को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

    आगरा में बूंदाबांदी के आसार

    आगरा शहर में सोमवार को बादल छाए रहे। दोपहर में बूंदाबांदी हुई। उसके बाद देर रात तक बूंदाबांदी होती रही। सामान्य से अधिकतम व न्यूनतम तापमान कम रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

    • सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और धूप नहीं निकली।
    • इसके चलते सुबह 8:30 बजे आर्द्रता 95 प्रतिशत पर पहुंच गई।
    • दोपहर 12 बजे के करीब बूंदाबांदी हुई।
    • शाम के बाद देररात तक बूंदाबांदी होती रही।
    • अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
    • सामान्य से अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
    • रविवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा था।
    • शहर में सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 0.3 एमएम वर्षा दर्ज की गई।

    मंगलवार को ये है पूर्वानुमान

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है।

    ये भी पढ़ेंः Weather Updates: देश में 12 साल बाद सामान्य से अधिक बारिश, दिल्ली सहित कई राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल